बॉलीवुड: साल 2025 भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए कई मायनों में यादगार रहा, खासकर उन निर्माताओं के लिए जिन्होंने कम बजट में बड़ा धमाका किया। ऐसी ही एक फिल्म है महावतार नरसिम्हा, जो भारतीय पौराणिक कथा पर आधारित एक एनिमेटेड फिल्म है। महज 15 करोड़ रुपये के मामूली बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज के बाद दर्शकों का दिल जीत लिया और हर उम्र के लोगों को थिएटर तक खींचने में कामयाब रही। किसी बड़े हीरो-हीरोइन के बिना बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी और अब तक 50 दिन पूरे कर चुकी है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
अगर 2025 की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट की बात की जाए, तो महावतार नरसिम्हा का नाम सबसे ऊपर आता है। उस वक्त जब पूरी इंडस्ट्री सैयारा को लेकर चर्चा में थी, तब 25 जुलाई को रिलीज हुई इस एनिमेटेड फिल्म ने चुपचाप दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म भक्त प्रह्लाद और भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की महाकाव्य कथा को दर्शाती है। आधुनिक विजुअल स्टाइल और बेहतरीन एनीमेशन के जरिए इस पौराणिक कथा को इस तरह प्रस्तुत किया गया कि यह न केवल बच्चों बल्कि बड़ों के लिए भी यादगार अनुभव बन गई।
फिल्म महावतार नरसिम्हा ने सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे कर एक नई उपलब्धि दर्ज कराई है और फिलहाल यह भारतभर के 200 से अधिक सिनेमाघरों में लगातार चल रही है। किसी भी लो-बजट फिल्म के लिए इतना लंबा बॉक्स ऑफिस सफर तय करना अपने आप में बड़ी सफलता है। खास बात यह है कि इस फिल्म में कोई बड़ा हीरो या हीरोइन नहीं है, फिर भी दर्शकों ने इसे भरपूर प्यार दिया और इसे ब्लॉकबस्टर हिट बना दिया।

शुरुआत में साउथ के राज्यों में लोकप्रिय होने के बाद महावतार नरसिम्हा ने पूरे देशभर में अपनी दमदार कहानी और शानदार एनीमेशन के बल पर खास पहचान बना ली। दर्शकों के साथ-साथ आलोचकों ने भी फिल्म की खूब तारीफ की। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पहले ही दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म के कुल 6 भाग 2037 तक रिलीज किए जाएंगे। यह प्रोजेक्ट भारत की सबसे बड़ी एनिमेटेड फ्रैंचाइजी बनने जा रहा है।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.