Train Catches Fire in Andhra Pradesh: टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लगने से एक यात्री की मौत हो गई। यह हादसा विशाखापतनम से 66 किलोमीटर दूर यलमंचिली में हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें रात 12:45 बजे आग लग जाने की सूचना मिली। जब ट्रेन में आग लगी, तब प्रभावित डिब्बों में से एक डिब्बे में 82 यात्री और दूसरे में 76 यात्री सवार थे।
अधिकारी के अनुसार बी1 डिब्बे से एक शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में की गई है। क्षतिग्रस्त डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया। उसके बाद ट्रेन एर्नाकुलम की ओर रवाना हो गई। क्षतिग्रस्त डिब्बों में सवार यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण दो फोरेंसिक टीमें पता कर रही हैं।

ट्रेनों में लगाया जा रहा फायर डिटेक्शन सिस्टम
पूर्व रेलवे के मालदा रेल मंडल ने अपनी ट्रेनों को फायर डिटेक्शन सिस्टम से लैस कर रहा है। इसके 157 वातानुकूलित कोच में इस सिस्टम को लगाया गया है। रेलवे द्वारा सभी लंबी दूरी की ट्रेनों को इसके दायरे में लाने की योजना है। भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मालदा टाउन-आनंद विहार वीकली एक्सप्रेस, मालदा टाउन-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में फायर डिटेक्शन सिस्टम लगाया गया है। दरअसल, पिछले दिनों लंबी दूरी की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में ब्रेक वाइंडिंग की शिकायत के चलते एसी कोच से धुआं निकलने की शिकायत सामने आई थी। ऐसे में फायर डिटेक्शन सिस्टम को विकसित किया गया है। डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि मालदा रेल मंडल चरणबद्ध तरीके से सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में फायर डिटेक्शन सिस्टम लगा रहा। पहले चरण में एसी कोच में लगाया जा रहा है।
जमुई में मालगाड़ी हुई थी दुर्घटनाग्रस्त
देशभर में अलग-अलग ट्रेन हादसे हो रहे। दो दिन पहले बिहार के जमुई में एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। मालगाड़ी के पटरी से उतरते ही 5 डिब्बे नदी में जा गिरे। 10 डिब्बे पलट गए। इसके चलते किऊल–जसीडीह रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित हुआ। यह हादसा जमुई जिले के टेलवा बाजार हॉल्ट रेलवे स्टेशन के पास हुआ था। मालगाड़ी में सीमेंट लदा था। रेलवे प्रशासन ने बाद में इस रेलखंड पर यातायात बहाल कराए। राहत की बात रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।