दहेज की बलि चढ़ी फिरोजाबाद की बेटी, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

0 173

फिरोजाबाद। जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र के नक्कारची टोला स्थित बाजे वाली गली में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है।

पीड़ित पक्ष के अनुसार, नक्कारची टोला निवासी जिया उद्दीन ने अपनी बेटी शैज़ी खान का निकाह 9 मार्च 2021 को अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र के सर सैयद नगर स्थित अल शहर अपार्टमेंट निवासी मोहम्मद शीबान के साथ किया था। शादी के दौरान दहेज की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी, लेकिन विवाह के बाद से ही शैज़ी के ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे।

परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने कुछ समय तक नकदी और अन्य चीजें मांगीं, जिसे पूरा किया गया, लेकिन इसके बाद उन्होंने फ्लैट की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर शैज़ी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।

6 जून को शैज़ी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। आरोप है कि उसका पति और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य शव को फिरोजाबाद छोड़कर भाग गए। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तथा मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि मामले में चार लोगों को नामजद किया गया है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

घटना के बाद से मृतका के मायके में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वह इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.