अम्बेडकरनगर (उत्तर प्रदेश) – कभी प्रेम की मिसाल बनी एक जोड़ी का अंत बेहद दर्दनाक और शर्मनाक तरीके से हुआ। पांच साल पहले अपने परिवार से बगावत कर प्रेम विवाह करने वाले युवक ने अब उसी पत्नी की हत्या कर दी। यह वारदात 1500 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के पुणे में हुई है, जहां दोनों पिछले कुछ वर्षों से साथ रह रहे थे।
अम्बेडकरनगर जिले के जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती और चकोरा गांव निवासी राकेश निषाद ने पांच साल पहले घर से भागकर प्रेम विवाह किया था। दोनों पुणे में रहने लगे थे और उनके बालिग होने के चलते परिवार वालों ने परिस्थितियों से समझौता कर लिया था। लेकिन बीते पांच मई को इस प्रेम कहानी का अंत दर्दनाक हो गया।
राकेश ने पुणे में अपनी पत्नी की हत्या कर दी, जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी गिरफ्तारी की सूचना राकेश के पिता को दी। पुलिस ने युवती के शव को ले जाने के लिए भी परिजनों को सूचित किया। इसके बाद ससुराल वाले शव लेने पुणे रवाना हुए। शव गुरुवार रात गांव पहुंचने की संभावना है।
धमकियों का दौर, परिजनों पर दबाव का आरोप
मृतक युवती की मां का आरोप है कि राकेश के पिता राम नायक और उसके चाचा उन्हें मामले में ‘समझौता’ करने के लिए दबाव बना रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कथित रूप से धमकी दी कि अगर उन्होंने समझौता नहीं किया, तो अंजाम उनकी बेटी जैसा ही होगा। इस धमकी से आहत पीड़िता की मां ने जलालपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।

कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी के पिता और चाचा के खिलाफ धमकी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
एक सवाल, जो अब भी अनुत्तरित है
पांच साल तक साथ रहने के बावजूद आखिर ऐसा क्या हुआ कि राकेश ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया? यह सवाल अब भी जांच के घेरे में है। पुलिस राकेश से पूछताछ कर रही है और जल्द ही घटना की पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।