नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल (Urjit Patel) को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (International Monetary Fund) में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (Executive Director) बनाया गया है. केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डॉ. उर्जित पटेल को इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड में एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर तीन साल के लिए नियुक्त किया है. डॉ. पटेल वही हैं, जिन्होंने भारत की मौद्रिक नीति में इन्फ्लेशन-टार्गेटिंग फ्रेमवर्क बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

ये नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है, जब सरकार ने 30 अप्रैल को एक आदेश जारी करके IMF में भारत के मौजूदा ED कृष्णमूर्ति वी. सुब्रमण्यन का कार्यकाल अचानक खत्म कर दिया. उनका टर्म करीब 6 महीने पहले ही रोक दिया गया. उर्जित पटेल ने 2016 में रघुराम राजन के बाद आरबीआई के 24वें गवर्नर के रूप में पदभार संभाला था. 2018 में, वे व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देने वाले पहले आरबीआई गवर्नर बने और 1992 के बाद से सबसे कम कार्यकाल के लिए इस पद पर रहे.