मशहूर लॉजिस्टिक्स कंपनी FedEx के फाउंडर का निधन, फ्रेडरिक स्मिथ ने 80 की उम्र में ली आखिरी सांस

0 206

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी लॉजिस्टिक्स कंपनियों की लिस्ट में शामिल फेडएक्स (FedEx) के संस्थापक और एग्जीक्यूटिव चेयमैन फ्रेडरिक वॉलेस स्मिथ का शनिवार, (21 जून) को 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। कंपनी के सीईओ राज सुब्रमणयम ने ईमेल के जरिए फेडएक्स के कर्मचारियों को इस दुखद घटना की जानकारी दी। फ्रेडरिक ने साल 1973 में 389 लोगों और 14 छोटे प्लेन्स के साथ फेडएक्स लॉजिस्टिक्स की शुरुआत की थी। कंपनी आज 705 एयरक्राफ्ट, 2 लाख से ज्यादा गाड़ियों और 5,000 ऑपरेटिंग फैसिलिटी के साथ ऑपरेशनल है। 5 लाख से ज्यादा कर्मचार हर रोज करीब 1.7 करोड़ शिपमेंट संभालते हैं।

बता दें कि साल 1944 में जन्मे फ्रेडरिक स्मिथ ने वियतनाम युद्ध में अमेरिकी मरीन कॉर्प्स ऑफिसर के तौर पर काम कर चुके थे। इसके बाद उन्होंने 1973 में फेडरल एक्सप्रेस की शुरुआत की थी। इस दौरान FedEx ने 25 अमेरिकी शहरों में 186 पैकेज डिलिवर किए गए थे। आज कंपनी का नेटवर्क पूरी दुनिया में फैला है।

‘100 ग्रेटेस्ट लिविंग बिजनेस माइंड’ की लिस्ट में शामिल
फ्रेडरिक स्मिथ Forbes की ‘100 ग्रेटेस्ट लिविंग बिजनेस माइंड’ लिस्ट में भी शामिल रह चुके हैं। इसके अलावा उन्हें टाइम्स, फार्च्यून जैसी कई मशहूर मैगजीनों ने मोस्ट इन्फ्लुएंशियल कम्पनीज और वर्ल्ड्स मोस्ट एडमायर्ड कम्पनीज की लिस्ट में लगातार शामिल किया है। वे US वर्ल्ड वॉर II मेमोरिलयल के को-चेयरमैन भी रहे। फ्रेडरिक स्मिथ को कई इंटरनेशनल अवॉर्ड और ऑनरेरी डिग्री से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा वे नेशनल एविएशन हॉल ऑफ फेम में भी शामिल हैं।

आइडिया और इनोवेशन के लिए जाने जाते थे स्मिथ
फेडएक्स के संस्थापक और एग्जीक्यूटिव चेयमैन रह चुके फ्रेडरिक स्मिथ को अपने इनोवेशन, आइडिया और शार्प माइंड के लिए जाना जाता है। स्मिथ हाल के समय में कंपनी के बोर्ड गवर्नेंस, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी जैसे ग्लोबल मुद्दों पर काम कर रहे थे। हालांकि, 2022 में उन्होंने कंपनी के सीईओ पद से जिम्मेदारी छोड़ दी थी। स्मिथ के बाद राज सुब्रमण्यम इस पद को संभाल रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.