बुधवार, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशभर में त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन भगवान गणेश की स्थापना घर-घर और पंडालों में की जाएगी। त्योहार को देखते हुए निवेशकों और बैंक ग्राहकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या शेयर बाजार और बैंक खुले रहेंगे या नहीं। एनएसई और बीएसई की आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में अवकाश रहेगा और इक्विटी मार्केट का सारा कारोबार पूरी तरह बंद रहेगा। गौरतलब है कि शेयर बाजार हर शनिवार और रविवार को भी बंद रहता है।

शेयर बाजार के साथ-साथ बैंकों को लेकर भी लोगों में असमंजस है। गणेश चतुर्थी के मौके पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के अनुसार बुधवार, 27 अगस्त को कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इनमें गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, गोवा और आंध्र प्रदेश शामिल हैं। हालांकि बाकी राज्यों में बैंक सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे और कामकाज होता रहेगा।
इन राज्यों में बैंक 2 दिन बंद रहेंगे
बुधवार, 27 अगस्त के साथ ही ओडिशा और गोवा में गुरुवार, 28 अगस्त को भी बैंकों की छुट्टी रहेगी। गोवा में गणेश चतुर्थी का दूसरा दिन धूमधाम से मनाया जाता है, वहीं ओडिशा में इस दिन नुआखाई महोत्सव का आयोजन होता है, जो राज्य का एक प्रमुख लोक-पर्व है। ऐसे में गोवा और ओडिशा में लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद शुक्रवार और शनिवार को बैंक सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे और कामकाज जारी रहेगा।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.