Ghaziabad News : नंद ग्राम थाना क्षेत्र के नूर नगर स्थित पीएनबी में घुसकर बैंक के कैशियर से 12लाख रुपए की लूट। हथियारों के बल पर बदमाशों ने बैंक के भीतर की लूट कर भाग गए। बैंक पर मौजूद नहीं था कोई सिक्योरिटी गार्ड।
25 लाख रुपए की लूट की घटना के बाद दिनदहाड़े 12 लाख रुपए की लूट से मचा जिला पुलिस में हड़कंप। कप्तान के सस्पेंशन के बाद की यह पहली बड़ी वारदात।

रिपोर्ट- शिवी अग्रवाल