गोवा: गोवा के नाइट क्लब में लगी भीषण आग में 25 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद फरार चल रहे आरोपी लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड में हिरासत में ले लिया गया है। भारत से भागने के बाद उनका पासपोर्ट निलंबित किया गया था, जिसके आधार पर थाई अथॉरिटीज ने कार्रवाई की। इस मामले में केंद्र सरकार पहले ही सख्त रुख अपनाते हुए उनका पासपोर्ट रद्द करने और कानूनी प्रक्रिया तेज करने की बात कह चुकी है। वहीं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अग्निकांड की हर कोण से जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
गोवा के बिर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब अग्निकांड में जांच अब और तेज हो गई है। छह दिसंबर की रात लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने क्लब के चार मालिकों में से एक अजय गुप्ता को हिरासत में लिया है। दिल्ली निवासी गुप्ता से क्राइम ब्रांच ऑफिस में विस्तृत पूछताछ की गई, जिसके बाद उसे साकेत कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अजय गुप्ता को 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर गोवा पुलिस को सौंपने का आदेश दिया। पूछताछ में गुप्ता ने खुद को केवल बिजनेस पार्टनर बताते हुए कहा कि उसे क्लब के संचालन संबंधी जानकारी नहीं थी।

क्लब के दो अन्य मालिक और सगे भाई सौरभ लूथरा व गौरव लूथरा आग लगने के तुरंत बाद दिल्ली से थाईलैंड फरार हो गए थे। दोनों की तलाश तेज करने के लिए इंटरपोल ने उनके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है, जबकि भारत सरकार ने उनका पासपोर्ट रद्द कर सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है। इस बीच क्लब के चौथे मालिक सुरिंदर कुमार खोसला पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है। खोसला भारतीय नागरिक नहीं, बल्कि ब्रिटिश पासपोर्ट धारक हैं, और उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है ताकि वे देश से बाहर न जा सकें।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.