गोंडा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 1 लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में हुआ ढेर

0 302

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना उमरीबेग, थाना खोड़ारे पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक इनामी बदमाश सोनू पासी उर्फ भूरे का एनकाउंटर कर दिया। इस एनकाउंटर में अपराधी की मौत हो गई। बता दें कि उसके उपर पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। बदमाश के पास से बिना नंबर प्लेट वाली एक मोटरसाइकिल, 1 पिस्टल, -32 बोर का खोखा कारतूस, एक तमंचा और 315 बोर का खोखा कारतूस बरामद किया गया है।

चोरी के दौरान एक शख्स को बदमाशों ने मारी गोली
दरअसल 24 और 25 अप्रैल की आधी रात का है। इस दिन रात 2.30 बजे थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के रहने वाले देवीदीन के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की। चोरी की घटना के दौरान घर का जब एक सदस्य जाग गया और उसने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। देवीदीन ने इस मामले में पुलिस में केस दर्ज कराया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आनन-फानन में 3 टीमों का गठन किया और सर्विलांस बढ़ा दी गई। इसके बाद 8 और 9 मई 2025 की रात एसओजी, सर्विलांस और थाना उमरीबेगमगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तीन बदमाशों बृजेश उर्फ छोटू पासी, पल्लू पासी और नानमुन्ना लोध को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुआ 1 लाख का इनामी बदमाश
हालांकि इस दौरान एक वांछित अभियुक्त सोनू पासी उर्फ भूरे गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। इसके ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। इसी बीच 19 और 20 मई की रात पुलिस की टीम को सूचना मिली की वांछित अभियुक्त सलोनी मोहम्मदपुर बंधा की तरफ मोटरसाइकिल से आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने शातिर बदमाश को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। इस दौरान जब बदमाश ने खुद को पुलिस से घिरता हुआ पाया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान 1 गोली प्रभारी निरीक्षक थाना उमरीबेगमगंज के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी। इसके बाद जवाब कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग शुरू की, जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। इसके बाद जब उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो उसकी मौत हो गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.