गोंदिया बस हादसा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, PMO ने किया मुआवजे का ऐलान

0 195

नई दिल्ली: गोंदिया जिले में शुक्रवार दोपहर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बस पलट जाने से 11 यात्रियों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से लोगों की मौत पर दुख जताया और कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की हरसंभव सहायता कर रहा है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दो लाख रुपए तथा घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।

गोंदिया कलेक्टर प्रजीत नायर ने कहा कि बस में करीब 40 लोग सवार थे। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है। मृतकों में से एक नागपुर, एक चंद्रपुर और अन्य भंडारा और गोंदिया के थे।”

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि “महाराष्ट्र के गोंदिया में बस हादसे में लोगों की मौत से व्यथित हूं। उन लोगों के प्रति संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।” उन्होंने आगे लिखा कि “इस सड़क हादसे में मरने वाले यात्रियों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि के तौर पर दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।”

गोंदिया जिले में पलटी बस
बता दें कि एमएसआरटीसी बस ‘शिव शाही’ 36 यात्रियों को लेकर भंडारा से गोंदिया जिले की ओर जा रही थी, लेकिन सदाकरजुनी तहसील के दाव्वा गांव में एक अन्य वाहन से आगे निकलने की कोशिश करते समय बस पलट गई। शुक्रवार को लगभग दोपहर 12 से 12.30 बजे के बीच बस भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही थी। बस को आगे से टर्न लेना था तब अचानक ही सामने बाइक आ गई। बाइक को बचाने की चक्कर में बस कंट्रोल से बाहर हो गई और पलट गई। बस पलटने से कुछ लोग बस के नीचे ही दब गए, जिसके बाद चीख-पुकार मच गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.