गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर आज रात 12 बजे से देना होगा टोल टैक्स, जानें कितना

0 70

गोरखपुर: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के भगवानपुर टोल प्लाजा का संचालन गुरुवार रात 12 बजे से शुरू जाएगा। इसके बाद से लिंक एक्सप्रेस वे पर चलने वाले वाहन चालकों को टोल टैक्स देना होगा। लोग नगद या फास्टैग से टोल दे सकेंगे। चार पहिया वाहनों के साथ ही बाइक, ऑटो और ट्रैक्टर वालों को भी टोल टैक्स देना होगा। इन लोगों को नगद टोल ही देना पड़ेगा। भगवानपुर टोल प्लाजा के मैनेजर प्रदीप पाठक ने बताया कि टोल प्लाजा गुरुवार रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा।

भगवानपुर प्लाजा से चौदह परास पूर्वांचल टोल प्लाजा तक
– बाइक, ऑटो का सिंगल यात्रा 140 रुपये, रिटर्न यात्रा 230 रुपये, मासिक पास 2280 रुपये

– कार, जीप, वैन का सिंगल यात्रा 285 रुपये, रिटर्न यात्रा 455 रुपये, मासिक पास 4560 रुपये

– हल्का मिनी बस सिंगल यात्रा 440 रुपये, रिटर्न यात्रा 705 रुपये मासिक पास 7050 रुपये

एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर चस्पा की गई रेट लिस्ट
मंगलवार को टोल प्लाजा भगवानपुर में रेट लिस्ट चस्पा कर दी गई थी। यह रेट लिस्ट इसलिए लगाई गई ताकि वाहन लेकर आने वाले यात्री टोल बूथ पर रेट भी आसानी से देख सके। यूपीडा की ओर से बनाए गए एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा पर 12 लेन हैं, जिसमें से 3 लेन रिवर्सिबल हैं। इससे गाड़ियों की संख्या बढ़ने पर जाम लगने के समय इन तीन टोल बूथों को दोनों ओर से इस्तेमाल किया जा सकता है। सिस्टम का ट्रायल लगभग दस दिनों से चल रहा है।

अब तक सारे कर्मचारी समय से टोल बूथों पर बैठकर गाड़ियों की पर्ची निकाल रहे थे, लेकिन किसी को अभी पर्ची दिया नहीं जा रहा था और न ही गाड़ी वालों से कुछ शुल्क ही लिया जा रहा था। लिंक एक्सप्रेसवे पर कुल नौ जगहों पर इंटरचेंज टोल बूथ बनाए गए हैं, ट्रॉयल में सभी इंटरचेज टोल बूथ आपसे में एक-दूसरे से जुड़े हुए दिख रहे हैं। यूपीडा के अधिशासी अभियंता पीपी वर्मा ने बताया कि 31 जुलाई की रात 12 बजे से टोल प्लाजा संचालन शुरू होगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.