झुग्गी बस्तियों के कायाकल्प पर सरकार का बड़ा फोकस, 327 करोड़ रुपये खर्च करेगी दिल्ली सरकार: CM रेखा गुप्ता

0 252

नई दिल्ली। दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को बेहतर और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि झुग्गी बस्तियों के विकास से जुड़ी 327 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिनमें से 144 करोड़ रुपये के कार्य पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं। इन योजनाओं के तहत नए शौचालयों का निर्माण, गलियों और सड़कों की मरम्मत सहित कई जरूरी कार्य किए जाएंगे।

गणतंत्र दिवस पर झुग्गी प्रतिनिधियों से सीधा संवाद

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने सरकारी आवास जनसेवा सदन में झुग्गी बस्तियों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने उनके क्षेत्रों के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणा की और भरोसा दिलाया कि सरकार जमीनी स्तर पर हालात सुधारने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है।

झुग्गी बस्तियों के योगदान को सरकार ने माना अहम

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के विकास में झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों का अहम योगदान रहा है, लेकिन पिछली सरकारों ने उन्हें केवल वोट बैंक तक सीमित रखा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार झुग्गीवासियों को सम्मान, सुरक्षा और बेहतर सुविधाएं देने के इरादे से काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां पहले मुख्यमंत्री करोड़ों के शीशमहल में रहते थे, वहीं वर्तमान सरकार जनता के संघर्ष को अपना संघर्ष मानकर सेवा में लगी है।

झुग्गी विकास के लिए बजट में 700 करोड़ का प्रावधान

सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार ने बजट में झुग्गी विकास के लिए 700 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। झुग्गी बस्तियों में अटल कैंटीन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी समर्पित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब भाजपा की डबल इंजन सरकार काम कर रही है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को जमीन पर उतारने के लिए संकल्पबद्ध है।

झुग्गी प्रतिनिधियों के साथ साझा किया भोजन

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने झुग्गी बस्तियों के प्रतिनिधियों के साथ दोपहर का भोजन भी किया। कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डूसिब) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रूपेश ठाकुर भी मौजूद रहे।

झुग्गी बस्तियों में होने वाले कार्यों का पूरा ब्योरा

झुग्गी बस्तियों में जनसुविधा परिसरों से जुड़े कुल 476 कार्यों के लिए 225 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है, जिनमें से 214 कार्यों के लिए 81 करोड़ रुपये पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं। वहीं सड़कों और गलियों से संबंधित 254 कार्यों के लिए 102 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है, जिनमें से 172 कार्यों के लिए 63 करोड़ रुपये का आवंटन किया जा चुका है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.