सरकार की बड़ी कार्रवाई: ULLU, ALTT समेत 25 OTT ऐप्स पर बैन, अश्लील कंटेंट को लेकर उठाया सख्त कदम
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 25 OTT प्लेटफॉर्म्स को तत्काल प्रभाव से बैन करने के निर्देश दिए हैं। आरोप है कि ये ऐप्स अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट का प्रसार कर रहे थे।
केंद्र सरकार ने हाल ही में ALTT, ULLY, Desiflix, BigShots सहित 25 OTT ऐप्स को बैन कर दिया है। इन प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स को अश्लील और बोल्ड कंटेंट परोसने के गंभीर आरोप लगे हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISP) को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि भारत में इन वेबसाइट्स और ऐप्स को तुरंत ब्लॉक किया जाए। यह कदम देश में डिजिटल सामग्री की गुणवत्ता को नियंत्रण में रखने और नागरिकों को अनुचित सामग्री से बचाने के प्रयास के तहत उठाया गया है।
सरकार ने जिन 25 OTT ऐप्स और उनकी संबंधित वेबसाइट्स को बैन करने का आदेश दिया है, उन पर गैरकानूनी, आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट प्रसारित करने के गंभीर आरोप लगे हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए इन्हें तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया है। मंत्रालय का कहना है कि ये प्लेटफॉर्म डिजिटल प्लेटफॉर्म की मर्यादा और सामाजिक मूल्यों का उल्लंघन कर रहे थे। इस कार्रवाई का उद्देश्य इंटरनेट पर फैले अश्लील और अनैतिक सामग्री को रोकना और ऑनलाइन कंटेंट की निगरानी को मजबूत करना है।
यह रही उन 25 बैन किए गए OTT ऐप्स और उनकी वेबसाइट्स की पूरी सूची :
क्रमांक OTT ऐप्स वेबसाइट्स
- ALTT https://altt.co.in](https://altt.co.in)
- ULLU https://landing.ullu.app](https://landing.ullu.app)
- Big Shots App https://bigshots.co.in](https://bigshots.co.in)
- Desiflix https://desiflix.beer](https://desiflix.beer)
- Boomex https://boomex.app](https://boomex.app)
- Navarasa Lite https://navarasaworld.com](https://navarasaworld.com)
- Gulab App https://gulabapp.com](https://gulabapp.com)
- Kangan App https://kangan.app](https://kangan.app)
- Bull App https://bullapp.in](https://bullapp.in)
- Jalva App https://jalva.app](https://jalva.app)
- Entertainment https://wowentertainment.in](https://wowentertainment.in)
- Look Entertainment https://lookentertainment.app](https://lookentertainment.app)
- Hit Prime https://hitprime.in](https://hitprime.in)
- Feneo https://feneo.vip](https://feneo.vip)
- ShowX https://showx.app](https://showx.app)
- Sol Talkies https://soltalkies.in](https://soltalkies.in)
- Adda TV https://addatv.app](https://addatv.app)
- HotX VIP https://hotx.vip](https://hotx.vip)
- Hulchal App https://hulchal.co.in](https://hulchal.co.in)
- MoodX https://bit.ly/moodxxvip](https://bit.ly/moodxxvip)
- NeonX VIP https://neonxvip.in](https://neonxvip.in)
- ShowHit https://showhit.app](https://showhit.app)
- Fugi https://fugi.app](https://fugi.app)
- Mojflix https://mojflix.com](https://mojflix.com)
- Triflicks https://triflicks.in](https://triflicks.in)
सरकार ने जिन 25 OTT ऐप्स और वेबसाइट्स को बैन किया है, उन पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 (IT Act, 2000) और IT नियम, 2021 (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) के तहत सख्त कार्रवाई की गई है। इन प्लेटफॉर्म्स पर आरोप है कि ये बिना किसी वैधानिक मंजूरी के अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट का प्रसारण कर रहे थे, जिससे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की मर्यादा और नैतिकता पर सवाल उठने लगे थे। इनमें से कई ऐप्स सरकार द्वारा निर्धारित कंटेंट सर्टिफिकेशन प्रक्रिया को नजरअंदाज कर सीधे प्रसारण कर रहे थे, जो स्पष्ट रूप से IT नियमों का उल्लंघन है। सरकार का यह कदम डिजिटल मीडिया में अनुशासन और पारदर्शिता लाने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।
