राष्ट्रीय एकता दिवस पर नोएडा में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन

नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21 में सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित रन में लोगों ने एकता, अखंडता और जनभागीदारी का दिया संदेश

0 98

गौतम बुद्ध नगर:  लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन गौतम बुद्ध नगर द्वारा नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 नोएडा में रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह द्वारा राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ के साथ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण, स्कूली छात्र–छात्राएँ, खिलाड़ी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। एकता, सद्भाव और अखंड भारत के संकल्प को जन–जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में सेवानिवृत्त डीजीपी उत्तर प्रदेश प्रकाश सिंह, प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार, कॉमेडियन अमित भड़ाना, मिसेज यूनिवर्स 2025 शेरी सिंह, गायक ग्रीक अमन, पैरा एथलीट योगेश खतुनिया एवं साक्षी कसाना, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव प्रमोद कुमार, क्रिकेटर स्वास्तिक चिकारा, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी, स्पोर्ट्स पर्सन अभय प्रताप सिंह, स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. विपिन कुमार, कवि हास्य कलाकार शंभू शिखर एवं विनोद, तथा बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष डॉ. मनीष चौधरी शामिल रहे। पुलिस आयुक्त एवं जिलाधिकारी ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। इसके उपरांत आसमान में रंग–बिरंगे गुब्बारे छोड़ते हुए रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौड़ में पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी, विद्यार्थी, खिलाड़ी, स्वयंसेवी संगठन, औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि एवं आम नागरिकों ने बढ़–चढ़कर हिस्सा लिया। रन के दौरान प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीतों और नारों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और समरसता का संदेश दिया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में सहयोग, सद्भाव और एकता के मूल्यों को अपनाना चाहिए।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता ही भारत की सबसे बड़ी शक्ति है। सरदार पटेल ने जिस दूरदर्शिता और दृढ़ निश्चय के साथ देश को एक सूत्र में बांधा, वह सभी भारतीयों के लिए प्रेरणास्पद है।
रन फॉर यूनिटी के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए तथा सभी को एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण के प्रति निष्ठा का संकल्प दिलाया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.