Greater Noida News: डाढ़ा सीएचसी की पहल, डेल्टा-1 में मेडिकल कैंप लगाकर 158 घरों का किया स्वास्थ्य सर्वे

0 34

गौतमबुद्धनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डाढ़ा, दनकौर की ओर से ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 क्षेत्र में मेडिकल कैंप का आयोजन कर व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया गया। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर पहुंचकर लोगों की सेहत की जांच की और बीमारियों की पहचान की।

तीन सर्वे टीमों ने किया घर-घर स्वास्थ्य परीक्षण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि सीएचसी डाढ़ा के चिकित्सा अधीक्षक के निर्देशन में आयोजित इस मेडिकल कैंप में स्वास्थ्य विभाग की तीन सर्वे टीमें तैनात की गईं। टीमों ने क्षेत्र में जाकर कुल 158 घरों का स्वास्थ्य सर्वे किया।

बीमारियों की पहचान, मरीजों का किया गया चिन्हांकन
सर्वे के दौरान विभिन्न मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों की पहचान की गई। आंकड़ों के अनुसार दस्त से एक, उल्टी से एक, बुखार से दो और सर्दी-जुकाम से तीन मरीज प्रभावित पाए गए। सभी मरीजों को प्राथमिक परामर्श और जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।

घर-घर बांटे गए ओआरएस के पैकेट
स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक घर में 10-10 पैकेट ओआरएस वितरित किए गए। इस तरह कुल 1580 ओआरएस पैकेट लोगों को उपलब्ध कराए गए, ताकि दस्त और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं से बचाव किया जा सके।

जनस्वास्थ्य को लेकर विभाग की सक्रिय पहल
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मेडिकल कैंप और सर्वे से न सिर्फ बीमारियों की समय रहते पहचान होती है, बल्कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.