शेयर बाजार में लौटी हरियाली, रॉकेट हुआ सेंसेक्स; निफ्टी दौड़ा घोड़े की रफ्तार

0 148

मुंबई: आज मंगलवार, 24 जून को घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। जहां शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 638 अंक उछलकर 82,534 पर खुला। वहीं, निफ्टी 208 अंक मजबूत होकर 25,179 पर ओपेन हुआ। बैंक निफ्टी 470 अंक चढ़कर 56,529 पर खुला। वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 64 पैसे गिरकर 86.11/$ पर खुला। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज लगभग सभी सेक्टर तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए। निफ्टी, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंक समेत सभी इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

मीडिल ईस्ट में ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों से जारी युद्ध के बाद एक राहत की खबर आई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर (युद्धविराम) हो गया है। उनका दावा है कि अगले कुछ घटों में यह जंग पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। इस घटनाक्रम के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों के साथ-साथ घरेलू बाजार में भी बंपर उछाल देखने को मिल रही है।

आज के टॉप गेनर्स
अडाणी पोर्ट्स
एम एंड एम
अल्ट्राटेक सीमेंट
एल एंड टी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
आज के टॉप लूजर्स
भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड
एनटीपीसी
BEL, NTPC को छोड़ हरे निशान पर सभी स्टॉक्स
सेंसेक्स में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और एनटीपीसी को छड़कर सभी स्टॉक्स हरे निशान पर है। आज मंलवार को अडाणी पोर्ट्स टॉप गेन्नर है और यह करीब 4 फीसदी ऊपर 1408.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है। मार्केट खुलने के चंद मिनटों में ही सेंसेक्स करीब 900 अंकों की बंपर उछाल के शात 82,835 पर पहुंचा गया है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने भी 278 अंकों के उछाल के साथ 25,250 पर पहुंच गया।

एशिया के अन्य बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 2.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.53 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने 1,874.38 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 5,591.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.