हाथरस में पॉलीथिन फैक्टरी में लगी भयंकर आग, 1 की दर्दनाक मौत, दो गंभीर रूप से झुलसे

0 154

हाथरस : हाथरस के सादाबाद कस्बे में बीते गुरुवार देर रात पॉलीथिन फैक्टरी में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। इस बाबत सादाबाद दमकल कार्यालय के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया, ‘‘चौधरी चरण सिंह तिराहे के पास स्थित फैक्टरी में रात करीब एक बजे आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पा लिया गया, वहां एक व्यक्ति मृत पाया गया और दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।”

इस बाबत स्थानीय अधिकारियों के अनुसार फैक्टरी में आग लगने से मीरपुर के धर्मेंद्र चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं भूपेंद्र सिंह (25) और प्रदीप कुमार (22) झुलस गए हैं। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु माथुर और स्थानीय कोतवाली निरीक्षक सतेंद्र सिंह राघव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को तथा घायलों को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे होने के कारण दोनों को उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

जानकारी दें कि, बीते 26 फरवरी को हाथरस गेट क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय गलीचा फैक्टरी में एक कारीगर की संदिग्ध हालात में छत से गिरकर घायल हो गया था। साथी कर्मचारी उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए थे। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं अनिल थाना हाथरस गेट क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय गलीचा फैक्टरी में गलीचा बनाने की मशीन चलाता था। वह फैक्टरी में ही छत पर बने कमरे में रहता था। 26 फरवरी की दोपहर वह फैक्टरी की छत से गिर गया था और गंभीर रूप से घायल हो गया था ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.