माघ मेला के बीच हर्षा रिछारिया का बड़ा फैसला: मौनी अमावस्या के बाद धर्म का रास्ता छोड़कर ग्लैमर वर्ल्ड में करेंगी वापसी

0 279

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के दौरान सोशल मीडिया पर चर्चा में आईं इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया ने प्रयागराज माघ मेला से एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने साफ किया है कि मौनी अमावस्या पर संगम में गंगा स्नान के बाद वह धर्म के रास्ते पर चलने के अपने संकल्प को विराम देंगी और एक बार फिर ग्लैमर की दुनिया में लौटेंगी। इस फैसले की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर जारी एक वीडियो के जरिए दी है।

महाकुंभ 2025 से शुरू हुई कहानी का अंत
वीडियो संदेश में हर्षा रिछारिया ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 से उनकी यह यात्रा शुरू हुई थी, लेकिन अब यह यहीं खत्म हो रही है। बीते एक साल में उन्हें लगातार विरोध और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि हर बार उन्हें उम्मीद रही कि हालात सुधरेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

कमाई नहीं, कर्ज में डूबी हूं
हर्षा ने उन आरोपों को भी खारिज किया, जिनमें कहा जा रहा था कि उन्होंने धर्म की राह पर चलते हुए करोड़ों रुपये कमाए। उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि वह आर्थिक रूप से कर्ज में डूब गई हैं। बिना किसी गलती के उनसे बार-बार सवाल किए गए, विरोध हुआ और यहां तक कि उनके चरित्र पर भी उंगली उठाई गई।

‘मैं मां सीता नहीं हूं’—भावुक बयान
अपने बयान में हर्षा रिछारिया ने कहा, “मैं मां सीता नहीं हूं कि हर बार अग्नि परीक्षा दूं।” उन्होंने साफ कहा कि अब वह और सहन नहीं करेंगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपना धर्म अपने तक सीमित रखें और उनके निजी फैसलों में दखल न दें।

मौनी अमावस्या पर संकल्प को विराम
हर्षा ने दो टूक कहा कि मौनी अमावस्या के दिन संगम स्नान के बाद वह धर्म के रास्ते पर चलने के संकल्प को समाप्त करेंगी और अपना पुराना काम फिर से शुरू करेंगी। उन्होंने बताया कि पहले के काम में न तो किसी तरह का विरोध था, न चरित्र हनन और न ही उधारी का बोझ।

युवाओं को दी खास सलाह
माघ मेला प्रयागराज पहुंचीं हर्षा रिछारिया ने रविवार को अपने भाई के साथ संगम में स्नान भी किया। साथ ही उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि वे दिखावे की बजाय अपने परिवार के साथ जुड़े रहें, घर के मंदिर में पूजा करें और संतुलित जीवन जिएं।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.