ग्रेटर नोएडा में दिल दहला देने वाली घटना: जिम्स अस्पताल में प्री-मैच्योर नवजात की मौत, माता-पिता शव छोड़कर फरार

0 778

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र से एक संवेदनशील और मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में जन्म के महज दो दिन बाद एक प्री-मैच्योर नवजात बच्ची की मौत हो गई, जिसके बाद उसके माता-पिता अस्पताल में शव छोड़कर फरार हो गए। मामले की सूचना अस्पताल प्रशासन ने 9 जनवरी 2026 को मीमो के जरिए थाना बिसरख पुलिस को दी।

जन्म से ही नाजुक थी नवजात की हालत

पुलिस के अनुसार, महिला ने समय से पहले डिलीवरी के बाद एक बच्ची को जन्म दिया था। जन्म के बाद से ही बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई थी और अगले ही दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद माता-पिता बिना किसी को बताए अस्पताल से चले गए और नवजात का शव वहीं छोड़ दिया।

गाजियाबाद से जुड़े होने की आशंका

सूचना मिलते ही पुलिस टीम जिम्स अस्पताल पहुंची और माता-पिता की जानकारी जुटाने में लग गई। अस्पताल की एडमिशन फाइल से एक मोबाइल नंबर मिला, लेकिन संपर्क करने पर दोनों फोन स्विच ऑफ मिले। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्ची के माता-पिता गाजियाबाद में काम करते हैं, हालांकि उनका स्थायी पता अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

72 घंटे तक परिजनों का इंतजार

नियमानुसार पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। रिपोर्ट आने के बाद 72 घंटे तक माता-पिता या अन्य परिजनों का इंतजार किया गया, लेकिन कोई भी सामने नहीं आया। इसके बाद प्रशासन की मौजूदगी में बच्ची का अंतिम संस्कार कराया गया।

कानूनी कार्रवाई में जुटी पुलिस

बिसरख थाना पुलिस का कहना है कि नवजात को इस तरह अस्पताल में छोड़कर भाग जाना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। यह मामला सामाजिक और नैतिक दृष्टि से भी बेहद चिंताजनक है। पुलिस अस्पताल रिकॉर्ड, मोबाइल डिटेल्स और गाजियाबाद से जुड़े संभावित ठिकानों के आधार पर माता-पिता की तलाश कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पहचान होते ही उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.