दिल्ली-NCR में फिर भयंकर कोहरा! AQI में कोई सुधार नहीं…129 उड़ानें रद्द, यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

0 328

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शनिवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। तड़के से ही कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और ड्राइवरों को खासा सतर्क रहना पड़ा। घने कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर 129 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। हालांकि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन पूरी तरह बंद नहीं किया गया है।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बताया कि सुबह से ही लो-विजिबिलिटी प्रोसीजर (LVP) लागू कर दिए गए हैं। एयरपोर्ट ऑपरेटर ने सुबह 6:10 बजे जारी एडवाइजरी में यात्रियों को संभावित देरी को लेकर सतर्क किया और एयरपोर्ट आने से पहले संबंधित एयरलाइन से उड़ान की स्थिति जांचने की सलाह दी हैं। सूत्रों के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट पर 20 दिसंबर के लिए कुल 129 उड़ानों को रद्द किया गया है। इनमें 66 आने वाली उड़ानें और 63 जाने वाली उड़ानें शामिल हैं. ये सभी उड़ानें पूरे दिन के लिए रद्द की गई हैं।

हवाई यातायात पर सबसे ज्यादा असर
कोहरे का सबसे ज्यादा असर हवाई सेवाओं पर पड़ा। हालांकि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें पूरी तरह बंद नहीं की गईं, लेकिन देरी लगातार बनी रही। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बताया कि सुबह से ही लो-विजिबिलिटी प्रोसीजर (LVP) लागू कर दिए गए हैं। यात्रियों को उड़ान से पहले एयरलाइन से स्टेटस चेक करने की सलाह दी गई है।

IMD का ऑरेंज अलर्ट, दिनभर खराब रहेगा मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, पूरे दिन घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और मौसम की स्थिति में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा।

दिल्ली की हवा फिर ‘खतरनाक’ स्तर पर
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक सुबह 6 बजे दिल्ली का AQI बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। ITO इलाके में AQI 429 रिकॉर्ड हुआ। विवेक विहार (425), आनंद विहार (423), जहांगीरपुरी (420), नेहरू नगर (418) और वजीरपुर (417) जैसे इलाकों में भी हालात चिंताजनक बने रहे।

सेहत पर बढ़ा खतरा, सावधानी की सलाह
अधिकांश इलाकों में AQI 400 के आसपास या उससे ऊपर रहा, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों के लिए जोखिम बढ़ गया है। विशेषज्ञों ने लोगों को बाहर निकलने से बचने और मास्क जैसे एहतियाती उपाय अपनाने की सलाह दी है।

फ्लाइट्स में लगातार देरी
शुक्रवार को भी कोहरे ने हवाई सेवाओं को प्रभावित किया था। एक ही दिन में करीब 129 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 500 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से चलीं। फ्लाइटरडार 24 के आंकड़ों के अनुसार, CAT-III कंडीशन के बावजूद देरी टालना मुश्किल रहा।

यात्रियों के लिए केंद्र सरकार की एडवाइजरी
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुए विशेष एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइंस को यात्रियों को समय पर जानकारी देने, देरी की स्थिति में भोजन और रिफ्रेशमेंट उपलब्ध कराने, रद्द उड़ानों पर रीबुकिंग या रिफंड सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

अन्य राज्यों के एयरपोर्ट भी प्रभावित
एयर इंडिया और इंडिगो ने चेतावनी दी है कि दिल्ली के अलावा अमृतसर, चंडीगढ़, लखनऊ, वाराणसी और पटना जैसे शहरों में भी कोहरे का असर उड़ानों पर पड़ सकता है। यात्रियों से यात्रा से पहले फ्लाइट स्टेटस चेक करने की अपील की गई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.