भारी बारिश का कहर मुंबई में: अशोक नगर में दीवार गिरी, जनहानि टली पर घरों को नुकसान*

भारी बारिश से इलाके में अफरा-तफरी, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई

0 278

मुंबई:  भारी बारिश का कहर मुंबई में जारी है। लगातार हो रही अतिवृष्टि (भारी वर्षा) के कारण अशोक नगर क्षेत्र में एक बड़ी दीवार अचानक ढह गई। सौभाग्य से इस हादसे में *किसी की जान नहीं गई, लेकिन आसपास के कई घरों को नुकसान पहुँचा है।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र की वर्तमान विधायक श्रीमती सना मलिक और सहयोग सोसायटी के सदस्य तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे और स्थिति का जायज़ा लिया।

श्रीमती मलिक ने प्रभावित परिवारों की स्थिति देखकर तत्काल शासकीय अधिकारियों से फोन पर संपर्क किया और घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत राहत और आवश्यक उपाय योजना लागू करने के निर्देश दिए।

वहीं, विधायक के कार्यकर्ताओं और सहयोग सोसायटी के सदस्यों ने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर बचाव कार्य में सक्रिय सहयोग दिया।

सहयोग सोसायटी ने भी स्पष्ट किया है कि *प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु ‘डिज़र्व बिल्डर्स’ से औपचारिक मदद के लिए अनुरोध किया जाएगा।

इसके अलावा, विधायक *सना मलिक* ने भी आश्वासन दिया कि वह शासन स्तर पर प्रयास कर प्रभावितों को शीघ्र सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास करेंगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.