नई दिल्ली: भारत सरकार के वित्त मंत्रालय (वित्तीय सेवाएं विभाग) ने हेमंत वर्मा, मुख्य महाप्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक को पंजाब एंड सिंध बैंक, नई दिल्ली का मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) नियुक्त करने की घोषणा की है। यह नियुक्ति केंद्रीय सतर्कता आयोग से परामर्श के बाद की गई है। इस वर्ष 6 मई 2025 को आयोजित चयन प्रक्रिया में योग्यता और वरीयता के आधार पर श्री वर्मा का चयन किया गया। वह तत्काल प्रभाव से पदभार ग्रहण करेंगे।
नियुक्ति की शर्तें
हेमंत वर्मा को प्रारंभिक अवधि के लिए तीन वर्षों तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रतिनियुक्ति पर पंजाब एंड सिंध बैंक, नई दिल्ली भेजा गया है। उन्हें अपने मूल संगठन का वर्तमान वेतन और भत्ते मिलते रहेंगे, साथ ही प्रतिनियुक्ति भत्ता भी मिलेगा। वेतन, भविष्य निधि अंशदान और यात्रा भत्ता (TA/DA) आदि का व्यय पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा वहन किया जाएगा।

अतिरिक्त ज़िम्मेदारियाँ
वित्तीय सेवाएं विभाग के निर्देशानुसार, वर्मा को पंजाब एंड सिंध बैंक के सीवीओ पद के साथ-साथ आईआईएफसीएल (IIFCL) और सीईआरएसएआई (CERSAI), नई दिल्ली के सीवीओ का अतिरिक्त प्रभार भी नियमित आधार पर सौंपा गया है। पंजाब नेशनल बैंक को निर्देशित किया गया है कि वे श्री वर्मा को शीघ्र कार्यमुक्त करें, ताकि वह अपने नए दायित्व का पदभार संभाल सकें। कार्यभार ग्रहण करने की सूचना वित्तीय सेवाएं विभाग और केंद्रीय सतर्कता आयोग को प्रेषित की जाएगी। यह नियुक्ति बैंकिंग क्षेत्र में सतर्कता, पारदर्शिता और जवाबदेही को और मज़बूत करने की दिशा में सरकार की गंभीर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।