नई दिल्ली/ रानीपेट : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी 7 सात मार्च को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 56वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। गृह मंत्री शाह ने आज रानीपेट के अरक्कोणम में CISF के 56वें स्थापना दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की। वे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर CISF पत्रिका ‘सेंटिनल’ का भी विमोचन किया। वह तमिलनाडु से बेंगलुरु आएंगे। जहां विश्वतीर्थ महास्वामी द्वारा नेलमंगला में बनवाए गए एक अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे।
वहीं गृह मंत्री शाह आज केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की 6553 किलोमीटर की यात्रा तय करने वाली साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। CISF के 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित यह साइकिल रैली देश के पश्चिमी और पूर्वी समुद्री तटों से होकर गुजरेगी जिसके तहत यह पश्चिमी भाग में 3,775 किलोमीटर तथा पूर्वी भाग में 2,778 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

इस रैली में अर्धसैनिक बल के कुल 125 साइकिल चालक भाग लेंगे, जिनमें 14 महिलाएं भी शामिल हैं। यह साइकिल रैली सात मार्च को एक साथ गुजरात और पश्चिम बंगाल से शुरू होगी और करीब 25 दिनों बाद 31 मार्च को कन्याकुमारी में इसका समापन होगा। इस साइकिल रैली का विषय ‘सुरक्षित तट, समृद्ध भारत’ है। इस बाबत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के अतिरिक्त महानिदेशक पद्माकर रानीपसे ने संवाददाताओं को बताया था कि गृह मंत्री शाह आज यानी 7 मार्च को तमिलनाडु के रानीपेट जिले के थक्कोलम में CISF दिवस परेड के मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह साइकिल रैली को वीडियो लिंक के माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे।
CISF के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अजय दहिया ने कहा, “CISF तटीय साइक्लोथॉन 2025 का आयोजन तटीय सुरक्षा को बढ़ाने और स्थानीय लोगों के साथ जुड़ने के विचार से किया गया है। तटीय सुरक्षा हमारे देश के लिए सर्वोपरि है और CISF 12 प्रमुख बंदरगाहों एवं एक छोटे बंदरगाह पर यह कार्य कर रहा है।”