अहमदाबाद: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज एक बार फिर गुजरात का दौरा करने जा रहे हैं। इस दौरान वह गांधीनगर लोकसभा में आने वाले क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। आज तय कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह सूरत में एक कैंसर अस्पताल समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से सांसद अमित शाह कल सुबह अहमदाबाद में गुजरात विश्वविद्यालय मैदान पर ‘हिंदू आध्यात्मिक सेवा मेला’ का उद्घाटन करेंगे।
बीते बुधवार को गृह मंत्री के कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। विज्ञप्ति के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर करीब 1:30 बजे सूरत पहुंचेंगे और डुमस रोड पर एक नये बने कैंसर अस्पताल और धर्मशाला का उद्घाटन करने के बाद जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद, गृह मंत्री शाह अहमदाबाद लौटेंगे और शाम चार बजे साबरमती और न्यू रणिप क्षेत्र में दो अंडरपास का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही, वह रणिप क्षेत्र में जल निकासी और जल संरक्षण से जुड़ी दो परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह रणिप के सरदार चौक पर अहमदाबाद नगर निगम (AMC) की विभिन्न विकास परियोजनाओं को जनता को समर्पित करने के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे। शाह आज शाम को अहमदाबाद नगर निगम द्वारा निर्मित थलतेज क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बने एक नये खेल परिसर का भी उद्घाटन करेंगे।

जानकारी दें कि बीते14 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की सबसे बड़ी पुलिस लाइन की आधारशिला रखी थी। सेवारत पुलिस कर्मियों के लिए बनने जा रहे इस आवासीय परिसर में 920 परिवार रहेंगे। मकर संक्रांति के अवसर पर शुरू की गई और गुजरात राज्य पुलिस आवास निगम द्वारा क्रियान्वित की जा रही इस परियोजना में 13 मंजिलों वाले 18 टावर हैं, जो घाटलोदिया क्षेत्र में 23,697 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले हुए हैं। इस परियोजना की अनुमानित लागत 242 करोड़ रुपये है और इसके 27 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है। समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे।
वहीं 16 जनवरी को, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात के ही वडनगर में पुरातत्व अनुभवात्मक संग्रहालय, प्रेरणा कॉम्प्लेक्स एवं वडनगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया था। इसके अलावा उन्होने विरासत परिसर विकास योजना, शहरी सड़क विकास और सौन्दर्यकरण कार्यक्रम की अध्यक्षता भी की थी।