अयोध्या में भीषण सड़क हादसा: रामलला दर्शन को जा रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत, 11 घायल

रीवा से आए श्रद्धालुओं की बोलेरो ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी; सुलतानपुर में कुछ दिन पहले भी श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार—हाईवे सुरक्षा पर उठे सवाल

0 193

अयोध्या: अयोध्या में हुए इस दर्दनाक हादसे से स्थानीय प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व एंबुलेंस टीम पहुंची और सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में मृतक और घायल श्रद्धालु बहराइच और श्रावस्ती के बताए जा रहे हैं, जो अयोध्या दर्शन के लिए तड़के सुबह यात्रा पर निकले थे। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में बोलेरो की तेज रफ्तार और धुंध की वजह से आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखाई न देने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौके का मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है और घटना की विस्तृत जांच जारी है।

रीवा से अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं की इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। कल्याण भदरसा गांव के पास हुई जोरदार टक्कर के बाद बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे वाहन में फंसे लोगों को निकालने में पुलिस और ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिला अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद प्रयागराज हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित किया। फिलहाल ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की तलाश की जा रही है और दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए पुलिस ने एक टीम गठित कर दी है।

सुलतानपुर में हुए हादसे ने भी प्रशासन की चिंताएँ बढ़ा दी थीं, क्योंकि रामलला दर्शन के लिए आने-जाने वाले श्रद्धालुओं का दबाव लगातार बढ़ रहा है। 6 दिसंबर की तड़के हुई इस दुर्घटना में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और सड़क पर अफरा–तफरी मच गई थी। हादसे की सूचना मिलने पर कूरेभार थाना पुलिस और एंबुलेंस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। महाराष्ट्र के जलगांव से आए श्रद्धालु इस दुर्घटना से दहशत में हैं, जबकि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बढ़ते हादसों के बाद हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था और मार्ग निगरानी को लेकर प्रशासन ने चौकसी और बढ़ा दी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.