पत्नी के ‘इच्छाधारी नागिन’ बनकर डराने का पति का दावा निकला झूठा, दूसरी शादी के लिए कर रहा नाटक

0 58

लखनऊ: यूपी के सीतापुर जिले में एक युवक ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि उसकी पत्नी रात में ‘नागिन’ बनकर उसे डराती है और सोने नहीं देती। इस बीच, पुलिस ने दावा किया है कि जांच में यह शिकायत झूठी पाई गई है और अब झूठी शिकायत के लिए व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मंगलवार को शिकायतकर्ता की पत्नी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसने दावा किया है कि उसका पति दूसरी शादी करने के लिए नाटक कर रहा है।

मेराज ने अफसरों से क्या कहा?
बेहद चौंकाने वाला यह सनसनीखेज मामला सीतापुर जिले के महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव का है। शिकायतकर्ता मेराज ने चार अक्टूबर को आयोजित विवाद समाधान दिवस के दौरान DM अभिषेक आनंद के सामने आपबीती सुनाई। मेराज ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी नसीमुन मानसिक रूप से अस्थिर है और रात को ‘‘नागिन’’ बनकर फुफकारती है तथा उसे डराती रहती है। उसने यह भी आरोप लगाया कि जब वह रात में जग जाता है तो उसकी पत्नी उसे डस नहीं पाती है जिससे उसकी जान बच जाती है। मेराज ने कहा कि उसके बार-बार गुहार लगाने के बावजूद स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से उसे मदद के लिए जिला प्रशासन से संपर्क करना पड़ा।

पति-पत्नी के बीच चल रहा विवाद
अधिकारी इस असामान्य शिकायत से कथित तौर पर हैरान रह गए। शिकायत के बाद डीएम ने महमूदाबाद थाने को मामले की जांच करने और उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। महमूदाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की गई और पता चला है कि पति-पत्नी के बीच विवाद है। जांच में मेराज के आरोप झूठे और निराधार पाए गए हैं और अब विस्तृत जांच जारी है।

4 महीने की गर्भवती है पत्नी
सीओ ने बताया कि मेराज पर झूठी कहानी गढ़ने और पुलिस व प्रशासन का समय बर्बाद करने के लिए मुकदमा चलाया जाएगा। मंगलवार को मेराज की पत्नी नसीमुन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसने दावा किया है कि उसका पति मेराज दहेज के लिए प्रताड़ित करता था और दूसरी शादी करना चाहता है। नसीमुन का आरोप है कि मेराज अपनी दूसरी शादी के लिए यह सब नाटक कर रहा है। साथ ही, नसीमुन ने मेराज पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। वह 4 महीने की गर्भवती भी बताई जा रही है। उसने आरोप लगाया है कि मेराज उसके इलाज और खाने का खर्च भी नहीं उठा रहा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.