नई दिल्ली: बिहार के मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अचानक सभा में मौजूद एक कलाकृति पर पड़ी। उसे देखकर पीएम झूम उठे। एक कलाकार ने रैली में अयोध्या के राम मंदिर की भव्य कलाकृति बनाकर लाया था। पीएम ने अपने भाषण को रोकते हुए इस कलाकृति की तारीफ की। फिर अपने सुरक्षाकर्मियों को भेजकर वह कलाकृति मंगवाई। पीएम मोदी ने कलाकार से कहा कि वह उसे चिट्ठी जरूर लिखेंगे।
पीएम ने कहा, “एक नौजवान रैली में पूरा राम मंदिर बनाकर ले आया है। इसने क्या भव्य काम किया है। मुझे लगता है कि यह मुझे भेंट करना चाहते हैं।” प्रधानमंत्री ने युवक से पूछा कि क्या वह यह कलाकृति उनके लिए बनाकर लाया है। फिर उन्होंने एसपीजी सुरक्षाकर्मियों से कहा कि वह उस कलाकृति को लेकर आएं।

मोदी ने उस कलाकार से कहा कि अपना पता उस पर जरूर लिख देना। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह उसे चिट्ठी जरूर लिखेंगे। इसके बाद सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे और राम मंदिर की कलाकृति लेकर मंच की तरफ आ गए। पीएम नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि जिस धरती पर मां सीता का नित्य स्मरण होता है, वहां आप मुझे राम मंदिर की भव्य कलाकृति दे रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित कर बिहार में 7217 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। साथ ही, पटना से नई दिल्ली समेत अन्य रूटों पर 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पीएम लगातार राज्य में रैलियां कर प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर रहे हैं।