IMD Weather Update: दिल्ली-NCR से लेकर यूपी-बिहार तक, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

0 394

नई दिल्ली: भारत के विभिन्न राज्यों में मॉनसून सक्रिय है और कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश देखने को मिल रही है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सोमवार को भी भारत के विभिन्न राज्यों में बारिश देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं कि दिल्ली एनसीआर समेत विभिन्न राज्यों में कैसा रहने वाला है मौसम का हाल।

दिल्ली एनसीआर का हाल
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के कारण विभिन्न राज्यों में बारिश देखने को मिल सकती है। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में सोमवार को बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक शशिकांत मिश्रा ने जानकारी दी है कि सोमवार 28 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बादल छाए रहने और भारी बारिश होने की संभावना है।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी तेज़ बारिश हो सकती है। मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, मुज़फ़्फ़रनगर, हापुड़, रामपुर, बुलंदशहर और बरेली में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है। राजधानी लखनऊ में भी मौसम अच्छा रहने की संभावना है। नोएडा और गाजियाबाद में मौसम सुहावना रह सकता है और बिजली चमकने का अनुमान है। वहीं, मौसम विभाग ने आगरा और मथुरा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान और MP में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग द्वारा सोमवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश के भी विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। मध्य प्रदेश केगुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, राजस्थान के भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। कई जिलों में लगातार बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा की गई है।

उत्तराखंड में भी ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, राज्य के टिहरी, देहरादून, पौड़ी और पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.