यूपी के औरैया में पेड़ से रुपये की बारिश करने लगा बंदर, तहसील में पैसे लूटने के लिए जुट गई भीड़, वीडियो वायरल

0 145

औरैयाः उत्तर प्रदेश के औरैया ज़िले में एक अजीबोगरीब घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बंदर ने एक बाइक की डिक्की से 80,000 रुपये नकद निकाले और एक पेड़ पर नोटों की बारिश कर दी, जिससे आसपास खड़े लोग पैसे इकट्ठा करने के लिए दौड़ पड़े। दरअसल, बिधूना तहसील परिसर में एक शख्स बैनामा कराने बाइक से आया था। शख्स की बाइक की डिग्गी में 80 हजार रुपए रखे हुए थे।

28 हजार रुपये लूट ले गए लोग

व्यक्ति बैनामा कराने के लिए वकील से बात करने लगा उसी वक्त एक बंदर ने डिग्गी खोल कर रुपए उठा लिए और परिसर में मौजूद पेड़ पर चढ़ गया फिर क्या था बंदर ने अपनी हरकत दिखा दी और पेड़ से नोट गिराने लगा। बंदर ने देखते-देखते पूरे पैसों की बरसात कर दी। मौके पर मौजूद लोग रुपए लूटने लगे। किसान को उसके 52 हजार रुपए ही मिले। बाकी के 28 हजार रुपए लोगों ने लूट लिए। घटना विधूना तहसील में दोपहर 1 बजे की है।

जमीन की रजिस्ट्री कराने तहसील आया था शख्स

मिली जानकारी के मुताबिक, डोंडापुर गांव के रहने वाला रोहिताश चंद्र मंगलवार दोपहर 1 बजे जमीन की रजिस्ट्री के लिए तहसील आया था। अपनी बाइक की डिग्गी में 80 हजार रुपए रखे थे। रोहिताश वकील गोविंद दुबे के साथ कागजी कार्रवाई कर रहा था। इसी दौरान एक बंदर ने बाइक की डिग्गी खोलकर पैसों का बैग निकाल लिए। इसके बाद बैग से पैसे निकाल मुंह व हाथ में पकड़ कर पेड़ पर चढ़ गया और रुपए निकाल कर पैसे की बरसात करने लगा जिसका वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल है। पैसों की बरसात होते देख तहसील में मौजूद लोगों ने रुपए बटोरना शुरू कर दिए और 80000 में सिर्फ 52 हजार ही रुपए ही रोहिताश को मिल सके।

तहसील परिसर में मौजूद एक वकील ने बताया कि डोंडापुर गांव निवासी अनुज कुमार अपने पिता रोहिताश चंद्र के साथ ज़मीन की रजिस्ट्री कराने आए थे। वे अपनी मोपेड की डिक्की में 80,000 रुपये नकद रखे हुए थे। जब रोहिताश अपने वकील के साथ कागजी कार्रवाई कर रहे थे, तभी बंदर ने गाड़ी का स्टोरेज कंपार्टमेंट खोलकर पैसों से भरा बैग निकाला और पास के एक पेड़ पर चढ़ गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.