यूपी में बरेली में सुभाषनगर पुलिस ने महिला के कुंडल छीनने वाले तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मुठभेड़ के दौरान दरोगा राहुल शर्मा भी हाथ में गोली की रगड़ लगने से घायल हो गए है।
सीओ द्वितीय अजय कुमार ने बताया कि नौ जून को जागृतिनगर करगैना निवासी महेंद्र पाल की पत्नी किसी काम से जा रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश उनके कुंडल छीनकर फरार हो गए। जांच में सामने आया कि इस वारदात को बारादरी के जगतपुर गौटिया निवासी आयन और चनेहटा निवासी बदमाश अबरेज और इमरान ने अंजाम दिया है। पुलिस उनकी तलाश में लगी थी।

इसी बीच सोमवार रात इंस्पेक्टर अरुण श्रीवास्तव को तीनों बदमाशों की बदायूं रोड पर महेशपुरा क्रॉसिंग के पास मौजूदगी की सूचना मिली। सूचना पुलिस टीम तत्काल ऐक्शन में आ गई। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो तीनों बदमाश फायरिंग करके भागने लगे। इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गया।
उसकी पहचान अयान के रूप में हुई। उसके साथी इमरान और अबरेज को पुलिस ने घेराबंदी करके दबोच लिया। उनके कब्जे से दो तमंचा-कारतूस और वारदात में प्रयुक्त बाइक और कुंडल बेचकर जुटाए आठ हजार रुपये बरामद हुए हैं। इस दौरान दरोगा राहुल शर्मा भी हाथ में गोली की रगड़ लगने से घायल हो गए। घायल अयान को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।