पंजाब के बटाला में गैंगवार, गैंगस्टर जग्गू की मां की गोली मारकर हत्या, ASI के बेटे को भी उतारा मौत के घाट

0 199

बटाला: पंजाब के बटाला में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गोली लगने से पंजाब पुलिस के एक एएसआई के बेटे की भी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर अपराधी कामयाब रहे। जानकारी के मुताबिक, बटाला के कादिया रोड पर स्कॉर्पियो पर अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कॉर्पियो रोड पर खड़ी है। इस बीच बाइक पर सवार दो लोग आते हैं और फायरिंग करना शुरू कर देते हैं। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक शख्स बाइक चालू किये हुए हैं और उस पर सवार व्यक्ति ड्राइवर को गोलियां मार रहा है।

गोली लगने से स्कॉर्पियो में सवार करनेवीर सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी भिखोवाल थाना घूमण कला और उसकी एक रिश्तेदार हरजीत कौर निवासी भगवानपुर की मौत हो गई है। मृतक हरजीत कौर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां थीं। करनेवीर सिंह पंजाब पुलिस में एएसआई का बेटा था। पुलिस ने बताया कि करनेवीर सिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकि गाड़ी में मौजूद महिला हरजीत कौर गंभीर रूप से घायल होने के कारण बटाला से अमृतसर रेफर किया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान हरजीत कौर की मौत हो गई। करनेवीर सिंह हरजीत कौर का रिश्तेदार था।

बटाला पुलिस के डीएसपी सिटी परमवीर सिंह ने बताया कि उन्हें फायरिंग होने की वारदात की सूचना मिली थी। जब मौके पर वह पहुंचे तो एक युवक की मौत हो गई थी। महिला गंभीर रूप से घायल थी। अमृतसर में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। डीएसपी ने यह पुष्टि नहीं की कि वह गैंगस्टर जग्गू की मां थी। डीएसपी ने बताया कि मृतक नौजवान के पिता पुलिस में एएसआई हैं और मृतक हरजीत कौर है उनकी रिश्तेदार थी।सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि एक युवक आया था जिसको गोलियां लगी थीं। युवक की अस्पताल आने से पहले ही मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

गैंगस्टर जग्गू की मां और पुलिसकर्मी के बेटे की हत्या गैंगवार में हुई है। हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पर बंबीहा गैंग ने लिखा कि बटाला में जो हत्या हुई है। इसकी ज़िम्मेवारी डोनी बल बिल्ला मांगा प्रभ दासूवाल और कौशल चौधरी लेते हैं। ये जग्गू का सारा काम संभलता था। उसके भगोड़े आदमी, पैसे और हथियार ये ही संभालता था। आज हमने इसको मार कर अपने भाई गोरे बैरियर का बदला लिया है। जबकि इसको पता था कि गोरे का हमारे साथ कोई लेना देना नहीं था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.