दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, देश के इन हिस्सों में भी बरस रहे बादल, जानिए अगले दो दिन के मौसम का हाल

0 102

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में देर रात से बारिश हो रही है। मंगलवार सुबह तक बारिश का दौर जारी है। आज दिन में भी काले बादल छाए रहने के साथ बारिश होने का अलर्ट है। मौसम विभाग ने दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है। दिल्ली-एनसीआर के साथ ही देश के अन्य हिस्सों का मौसम बदला हुआ है।

तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में काले बादल मंडराते रहेंगे। आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

यूपी के इन जिलों में हो रही बारिश

यूपी के पश्चिमी जिलों जैसे मेरठ, बुलंदशहर, खुर्जा, आगरा, हाथरस और मथुरा में हल्की बारिश जारी है। पूर्वी यूपी के गोरखपुर, जौनपुर, वाराणसी और आजमगढ़ जैसे इलाकों में बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वी यूपी के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बिहार के इन जिलों में हो रही बारिश

बिहार के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में बारिश हो रही है। विशेष रूप से पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर में बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है। पिछले 24 घंटों में पटना में 8-12 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो रही बारिश

मध्य प्रदेश के पूर्वी जिलों जैसे जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम में बारिश हो रही है। आईएमडी के अनुसार, इन इलाकों में आज भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। भोपाल और इंदौर जैसे मध्य क्षेत्रों में अभी सूखा पड़ा है।

दिल्ली, यूपी और बिहार में अगले दो दिन के मौसम का हाल

आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह तक हल्की फुहारें जारी रहेंगी। उसके बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री के आसपास रहेगा। हवाओं की गति 10-13 किमी/घंटा रहेगी। बुधवार से दिल्ली एनसीआर का मौसम साफ होने लगेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक पहुंच सकता है। यूपी में अगले दो दिनों में पूर्वी जिलों में बारिश जारी रहेगी, जबकि पश्चिमी भागों में धूप खिलने की संभावना है। बिहार में आज हल्की बारिश होगी। बुधवार को कई जिलों में धूप खिलेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.