दिल्ली: शाहदरा में 20 साल के लड़के की चाकू मारकर हत्या, मां बोलीं- ‘रोडरेज नहीं, प्रेम प्रसंग के चलते मारा’

0 98

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा में 20 साल के एक लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। शुरुआत में बताया गया कि रोडरेज के चलते हत्या हुई है, लेकिन मृतक की मां का आरोप है कि यह हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है। मामला गीता कॉलोनी के रानी गार्डन का है। शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि रात आठ बजे के आसपास एक फोन कॉल के जरिए उन्हें सूचना मिली कि एक युवक का नाम यश है, जिसकी उम्र तकरीबन 19 से 20 साल है, उसकी बैक साइड पर चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पीड़ित ने चाकू लगने के बाद अपनी जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की। करीब 200 मीटर भागने के बाद उसकी मौत हो गई। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी, क्राइम टीम, स्पेशल टीम, डीसीपी प्रशांत गौतम मौजूद हैं। डीसीपी का कहना है कि इस मामले में दो आरोपी हैं। एक का नाम अमन है और दूसरा उसका साथी है। दोनों को पकड़ने के लिए कई टीम में बनाई गई हैं।

रोडरेज नहीं प्रेम प्रसंग में हत्या
मृतक यश की मां ने आरोप लगाए हैं कि रोडरेज नहीं, बल्कि प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गई है। उन्होंने कहा “इतनी छोटी बात पर कोई किसी को मार दे, मैं यह मान नहीं सकती कि स्कूटी की टक्कर हुई और उन्होंने मेरे लड़के को मार दिया। जिन लोगों का नाम हत्या में आ रहा है। यश और यश का परिवार उन्हें पहले से जानता था। उसकी एक मुस्लिम दोस्ती थी, जिसका नाम गुल्लो है। परिवार के मुताबिक यश और गुल्लो की दोस्ती के कारण यह हत्या हुई है। परिवार के मुताबिक एक आरोपी 15 साल का नाबालिग है, जिस पर पहले भी क्रिमिनल केस हुए हैं। दूसरा लड़का जिसका नाम लकी है, वह गुल्लो का दोस्त था और पहले भी यश को मारने की धमकी दे चुका था।

यश के भाई ने क्या बताया
जब यश की हत्या की गई, तब उसका भाई भी साथ था। यश का भाई मर्डर का गवाह है। शुक्रवार रात आठ बजे दो लड़के यश और उसका भाई स्कूटी से अपने घर की तरफ आ रहे थे, जहां पर उनकी स्कूटी से दो लड़कों को हल्की से टक्कर लग गई। लड़कों ने यश को रोका और उससे बहस करने लगे। इसके बाद उसे उसको मारने दौड़े। एक लड़के आसपास से लड़कों को इकट्ठा किया और यश को बंदूक दिखाकर धमकाया। इसके बाद चाकू से उसकी पीठ पर हमला कर दिया। यश के भाई के मुताबिक यश की मौके पर ही मौत हो गई थी, लेकिन जिन लोगों ने हमला किया उनका टारगेट केवल यश था, यश का भाई नहीं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.