गाजियाबाद में फ्लैट का किराया मांगने आई मालकिन के किए टुकड़े-टुकड़े, सूटकेस में पैक कर बेड में छिपाई लाश; CCTV ने खोली पोल

0 977

गाजियाबाद: गाजियाबाद में किराया मांगना एक मकान मालकिन को भारी पड़ गया। यहां के राजनगर एक्सटेंशन में स्थित एक सोसाइटी में पिछले 5 से 6 महीनों से किराया न देने वाले किरायेदार दंपति ने किराया मांगने पहुंची मकान मालकिन की हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद आरोपियों ने शव के टुकड़े कर उन्हें एक सूटकेस में भरकर बेड के अंदर छिपा दिया। कई घंटों तक महिला के लापता रहने पर जब उसकी तलाश शुरू हुई तो CCTV की मदद से पुलिस किरायदारों तक पहुंची। हालांकि आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

क्या है पूरा मामला?
घटना गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित Aura Chimera सोसायटी की है। 17 दिसंबर दीपशिखा शर्मा निवासी एम-105 ओरा सुमेरा सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन अपने दूसरे फ्लेट पर किराया लेने गई थी। देर रात तक वह घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू हुई। CCTV फुटेज में वह शाम के समय फ्लैट की ओर जाती दिखाई दी, लेकिन वापस आते हुए नहीं दिखी। इस पर संदेह गहराने पर सोसाइटी के लोग किरायेदारों के फ्लैट तक पहुंचे। आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। शोर-शराबा होने पर आसपास के फ्लैट्स से लोग बाहर आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच जारी है।

जब मेड को हुआ शक
ACP उपासना पाण्डेय ने बताया, 17 दिसंबर की रात 11.15 बजे थाना नंदग्राम पर पीआरवी द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ओरा सुमेरा सोसायटी मे एक मर्डर हो गया है। थाना नंदग्राम पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच एवं पूछताछ से पाया गया कि उमेश शर्मा की पत्नी दीपशिखा शर्मा निवासी एम-105 ओरा सुमेरा सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन अपने दूसरे फ्लेट पर किराया लेने गई थी। जब देर रात तक वह नहीं पहुंची तो उनकी मेड को शक हुआ और वह उस फ्लेट में गई। संदिग्धता के आधार पर उस घर की तलाशी ली जहां पर एक लाल बैग में दीपशिखा शर्मा के शव को बरामद किया गया है। किरायेदारों के नाम अजय गुप्ता एवं आकृति गुप्ता है। दोनों पुलिस हिरासत में हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.