महाकुंभ में महिलाओं के स्नान व कपड़े बदलने के बनाए अश्लील वीडियो, भड़के अखिलेश तो एक्शन में आई पुलिस

0 97

प्रयागराजः महाकुंभ की प्रबंधन की हर रोज पोल खुल रही है। महिलाओं की प्राइवेसी से जुड़ी मामला सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उठाया है। संगम में स्नान करते, कपड़े बदलते हुए महिलाओं का फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया जा रहा है। अश्लील सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसको बेंचा जा रहा है। मामला सामने आने के बाद महाकुंभ मेला क्षेत्र की पुलिस एक्टिव हो गई है। बुधवार को एक इंस्टाग्राम अकाउंट के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।

पुलिस की शुरूआती जांच में इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर महिलाओं के कई वीडियो पाए गए हैं। मामले में इंस्टाग्राम हेडऑफिस कैलिफोर्निया को ई-मेल भेजकर अकाउंट से संबंधित जानकारी मांगी गई है। इसके साथ जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अकाउंट का कनेक्शन डार्क वेब से तो नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि महिलाओं के प्राइवेट वीडियो को डार्क वेब पर बेचा जा रहा। इस मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। उन्होंने कहा सोशल मीडिया एक्स पर मामले को लेकर लिखा कि “ये एक अति अशोभनीय एवं संवेदनशील मामला है कि महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है। महाकुंभ में पुण्य कमाने आई स्त्री शक्ति की तस्वीरों के सरेआम बेचे जाने के समाचार पर श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। नारी की गरिमा की सुरक्षा करना सरकार का कर्तव्य है, क्या सरकार इस ऑनलाइन बिक्री से जीएसटी कमाकर इस गोरखधंधे की हिस्सेदारी नहीं बन रही है। उप्र एवं राष्ट्रीय महिला आयोग तुंरत संज्ञान लेकर सक्रिय हो और समस्त उत्तरदायी लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई हो। घोर निंदनीय!”

कुंभ मेला प्रयागराज के साइबर थाने में सब इंस्पेक्टर पूजा रायकवार ने इंस्टाग्राम अकाउंट नेहा के खिलाफ BNS की धारा–79, 353, IT एक्ट की धारा–67 में 17 फरवरी को FIR कराई है। FIR कॉपी के अनुसार– इस अकाउंट से कुंभ मेला में आईं महिला स्नानार्थियों के स्नान करते और कपड़े बदलते हुए अशोभनीय वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। इससे महिला स्नानार्थियों की निजता और गरिमा को ठेस पहुंच रही है। साइबर थाना पुलिस ने इस मामले की जांच इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मौर्या को सौंप दी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.