जयपुर: राजस्थान के कई जिलों में बारिश की वजह से हालात बेकाबू हो गए हैं। लगातार बारिश के कारण कोटा, बूंदी और सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। इन जिलों के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं स्थानीय प्रशासन ने मदद के लिए सेना सहित अन्य एजेंसियों की मदद भी ली है। राजधानी जयपुर सहित राज्य के अधिकतर जिलों में शनिवार को दिन में भी भारी बारिश हुई।
बारिश की वजह से कई जिले जलमग्न
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का दौर अभी जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार दिन में करौली में 41.5 मिलीमीटर, अंता-बारां व चित्तौड़गढ़ में 39 मिमी, दौसा में 33.5 मिमी, जयपुर में 29.5 मिमी, वनस्थली में 20.4 मिमी, कोटा में 18 मिमी, भीलवाड़ा में 17 मिमी, पिलानी व सीकर में 15 मिमी और अजमेर में 10.8 मिमी बारिश हुई।

निचले इलाकों में भरा पानी
लगातार बारिश की वजह से कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अलवर, करौली और दौसा सहित कई जिलों में निचले इलाकों में पानी भर गया है। यहां लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने शनिवार को बूंदी के केशोरायपाटन में जलभराव से प्रभावित बस्तियों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके अलावा राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने भी सवाई माधोपुर जिले के जलभराव वाले इलाकों का दौरा किया।
अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट
कोटा और बूंदी में प्रशासन ने राहत व बचाव कार्यों के लिए सेना के जवानों की मदद ली है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मानसून ‘ट्रफ लाइन’ राज्य से होकर गुजर रही है, जिसके चलते दक्षिण व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 24 अगस्त को भी भारी, अतिभारी व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम केंद्र के अनुसार, कई जगहों पर अतिभारी बारिश का दौर 25-26 अगस्त को भी जारी रहेगा।