मुंबई में बेटे ने दिया पिता के हत्या का कॉन्ट्रैक्ट, 6 लाख रुपये खर्च करके मरवाया, ऐसे खुली पोल

0 95

मुंबईः मुंबई के चारकोप इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने ही 70 वर्षीय पिता की हत्या करवाने की साजिश रच डाली। घटना के पीछे की वजह पिता और बेटे के बीच चल रहा व्यापार लाभ का विवाद बताया जा रहा है। आरोपी बेटे का नाम हामीद सैयद (41 वर्ष) है, जो अपने पिता अयूब सैयद की ग्लास फैक्टरी में साझेदार था। फैक्टरी में कामकाज को लेकर अक्सर पिता और बेटे के बीच झगड़े होते रहते थे। करीब एक महीने पहले फैक्टरी बंद हो गई थी, जिसके बाद विवाद और गहरा गया।

पिता से चल रहा था विवाद

हामीद के साथ उसका व्यापारिक साथी शानू चौधरी (40) भी इस साजिश में शामिल था। आरोप है कि दोनों ने मिलकर यह योजना बनाई कि पिता को रास्ते से हटाना ही एकमात्र हल है, क्योंकि पिता न तो मुनाफे का हिस्सा देने को तैयार थे और न ही फैक्टरी की जमीन बेचने पर सहमत थे। इसके बाद हामीद और शानू ने मोहम्मद इस्लाम नाम के एक सुपारी किलर से संपर्क किया और छह लाख पचास हजार रुपये में सौदा तय किया।

सैयद पर चाकुओं से हमला कर हत्या

वारदात के दिन सुबह के समय दो व्यक्ति फैक्टरी में दाखिल हुए और लगभग एक घंटे तक अंदर ही रहे। उसी दौरान उन्होंने सैयद पर चाकुओं से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद हथियार को फैक्टरी के पानी के टैंक में फेंक दिया गया, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने मोहम्मद खैरुल इस्लाम ( जिसको कॉन्ट्रैक्ट दिया गया उन आरोपियों में से एक) को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपराध स्वीकार कर लिया है। इसके बाद हामीद और शानू को भी हिरासत में ले लिया गया है, जबकि पुलिस दूसरे हमलावर की तलाश में जुटी है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.