उत्तर भारत में मौसम ने बदली करवट: दिल्ली, यूपी और बिहार में सुहाना मौसम, राजस्थान में जारी है मूसलधार बारिश

0 245

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। उत्तर भारत में प्री-मानसून गतिविधियों के चलते राहतभरी फुहारें और तेज हवाएं लोगों को गर्मी से राहत दे रही हैं। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं, राजस्थान और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भी बारिश के साथ तेज हवाएं लोगों को गर्मी से कुछ राहत दे रही हैं।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अनुमान, ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने सोमवार को आंधी और हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। राजधानी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुड़गांव और मथुरा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, मेरठ, करनाल, पानीपत, हिसार, जींद और बिजनौर जैसे इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है।

बिहार में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी

बिहार में भी आज का दिन हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं से प्रभावित रहने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में गरज, बिजली और 50–60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी है।

राजस्थान में मूसलधार बारिश से जनजीवन प्रभावित

राजस्थान के कई जिलों में सोमवार तड़के से ही झमाझम बारिश जारी है। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल रही हैं। बारिश के चलते कई इलाकों में पेड़ गिरने और ट्रैफिक बाधित होने की खबरें हैं। जयपुर स्थित मौसम विभाग केंद्र ने राज्य के 14 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

महाराष्ट्र में भी बारिश ने दी राहत

भीषण गर्मी से जूझ रहे महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी रविवार देर रात और सोमवार सुबह हल्की बारिश और तेज हवाओं का दौर देखने को मिला। नागपुर और आसपास के जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की भी खबरें हैं। इसके बाद भले ही धूप निकल आई हो, लेकिन लोगों को तपती गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली है।

अपने इलाके के अपडेट्स पर रखें नजर

देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज अलग-अलग दिख रहा है। मौसम विभाग लगातार अलर्ट जारी कर रहा है, ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे स्थानीय मौसम अपडेट्स पर नजर बनाए रखें और आवश्यक सावधानी बरतें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.