UP Weather: पश्चिम यूपी में सुबह से झमाझम बरसे बादल, लखनऊ में हल्की बारिश के आसार

0 142

लखनऊ: मानसून की बेरुखी के चलते मंगलवार को लगातार दूसरे दिन आधे यूपी में जमकर बारिश हुई और आधा यूपी बूंदों को तरसता रहा। बुधवार को भी ऐसा ही हाल देखने को मिलेगा। जहां, पश्चिम यूपी में सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई। वहीं, राजधानी लखनऊ में अब भी बारिश हल्की ही रहेगी। दिन में तेज धूप और आद्रता का स्तर अधिक होने से भीषण गर्मी का अहसास हो सकता है। हालांकि 14 जुलाई तक मेरठ सहित वेस्ट यूपी में भारी और व्यापक बारिश होने के आसार नहीं थे। लेकिन इसके विपरीत आज सुबह से बारिश ने मेरठ को भिगो दिया।

अगले 24 घंटे यूपी के केवल कुछ हिस्सों में ही छुटपुट बारिश जारी रहेगी। कुछ हिस्सों में तो बारिश होगी जबकि कुछ सूखे रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को वेस्ट यूपी में दिन-रात का तापमान क्रमश: 36.2 एवं 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। दिन में तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक जबकि रात का सामान्य से आधा डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ। बुधवार सुबह हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

लखनऊ में हल्की बारिश के बन रहे आसार
अमौसी स्थित मौसम मुख्यालय के अनुसार मानसूनी ट्रफ लाइन का पश्चिमी छोर अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर खिसका है। इससे प्रदेश के पश्चिमी जिलों में छिटपुट बारिश हुई है। इसका पूर्वी हिस्सा लखनऊ और वाराणसी के नजदीक आ गया है। इससे कई दिन से बारिश के लिए तरस रहे शहर के लिए कुछ उम्मीद बढ़ी है। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

उमस का सिलसिला जारी 3.6 डिग्री ज्यादा रहा पारा
बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दाब की स्थिति बनी है। धीरे-धीरे यह आगे बढ़ रही है। इसके असर से वर्षा का दायरा थोड़ा बढ़ेगा। लखनऊ में इसके असर से बुधवार को छिटपुट वर्षा का सिलसिला बढ़ने का पूर्वानुमान है। वहीं, दिन में कुछ स्थानों पर बौछार पड़ी लेकिन शहर का अधिकांश हिस्सा सूखा रहा। दोपहर में धूप निकली रही जिससे गर्मी के साथ उमस से लोग परेशान रहे। दिन के तापमान में सामान्य से 3.6 डिग्री की बढ़त दर्ज की गई। अधिकतम तापमान मंगलवार को 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 3.6 डिग्री ज्यादा रहा, यह 29.6 दर्ज किया गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.