ग्राम पंचायत विकास योजना में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

जिला ग्राम्य विकास संस्थान, दादरी में 28 अगस्त 2025 से शुरू हुआ जनपद स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण, डॉ. प्रियंका शर्मा ने किया दीप प्रज्ज्वलन

0 131

गौतमबुद्धनगर: ग्राम्य पंचायत विकास योजना में आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं जलवायु परिवर्तन-जलवायु जनित आपदाओं के अनुकूलन का समावेशीकरण विषयक तीन दिवसीय जनपद स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 28 अगस्त, 2025 को जिला ग्राम्य विकास संस्थान, दादरी (गौतमबुद्धनगर) में जिला प्रशिक्षण अधिकारी दादरी डॉक्टर प्रियंका शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम्य विकास, कृषि, स्वास्थ्य, राजस्व एवं पंचायतीराज विभाग के कुल 34 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। प्रथम दिवस के प्रशिक्षण सत्र में आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित विविध विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। एन०डी०आर०एफ० गाजियाबाद के निरीक्षक/जी०डी० विनोद कुमार एवं उनकी टीम द्वारा आपदा की स्थिति में क्या करें, क्या न करें, सामान्य अवधारणाएँ एवं संवेदनशीलता सम्बन्धी बिन्दुओं पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया गया तथा सी०पी०आर० का प्रायोगिक प्रदर्शन कराया गया। तदोपरान्त अग्निशमन विभाग के उपनिरीक्षक सुनील त्यागी द्वारा आग लगने की स्थिति में बचाव एवं रोकथाम उपायों पर जानकारी दी गई। इसी क्रम में विषय विशेषज्ञ विजय पाल सिंह द्वारा आपदा की परिभाषा एवं बचाव की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

प्रभारी, कृषि विज्ञान केन्द्र गौतमबुद्धनगर डॉ० विपिन कुमार द्वारा जलवायु परिवर्तन एवं जलवायु जनित आपदाओं सम्बन्धी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय नीतियों, दिशा-निर्देशों एवं योजनाओं (NAPCC, SAPCC एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन योजना आदि) पर प्रतिभागियों को अवगत कराया गया। उक्त तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन दिनांक 30 अगस्त, 2025 को किया जायेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.