IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, हैंडशेक विवाद पर मचा बवाल
एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले में जीत से ज्यादा चर्चा हैंडशेक विवाद की, PCB ने ACC में दर्ज कराई शिकायत
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला दुबई में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की और अपने शानदार फॉर्म का सबूत पेश किया। मैच के दौरान पाकिस्तान की टीम हर विभाग में पिछड़ गई और भारतीय खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग—तीनों मोर्चों पर दबदबा बनाए रखा। हार के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों को न केवल मैदान पर बल्कि बाहर भी भारी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।
