भारत-मॉरीशस साझेदारी नई ऊँचाई पर: काशी से मजबूत हुआ रिश्ता
वाराणसी में दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर
नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुँचे। इस दौरान सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया. तो वहीं PM मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. दोनों नेताओं की मौजूदगी में भारत और मॉरीशस के बीच कई समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर भी किए गए.इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.बता दें काशी में भारत और मॉरीशस के बीच वार्ता हो रही है.और इसके लिएशाम को मॉरीशस के पीएम CM योगी के साथ क्रूज पर गंगा आरती देखने जाएंगे और बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे.
पीएम मोदी और डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के बीच होने वाली यह मुलाकात दोनों देशों के बीच स्थायी सभ्यतागत और आध्यात्मिक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है

मॉरीशस के पीएम नवीन रामगुलाम से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि भारत और मॉरीशस सिर्फ़ साझेदार नहीं, बल्कि एक परिवार है. मॉरीशस भारत की पड़ोसी पहले नीति और विज़न महासागर का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है. मार्च में मुझे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिला था. उस समय हमने अपने संबंधों को संवर्धित रणनीतिक साझेदारी (Enhanced Strategic Partnership) का दर्जा दिया था. आज हमने द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की है. हमने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार साझा किए. मैं चागोस समझौते के समापन पर प्रधानमंत्री रामगुलाम और मॉरीशस की जनता को हार्दिक बधाई देता हूं.’