Indian Coast Guard: इंडियन कोस्ट गार्ड में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें सैलरी और योग्यता

0 271

Indian Coast Guard Assistant Commandant Recruitment 2025: इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) में शामिल होने का सुनहरा मौका आ गया है। इंडियन कोस्ट गार्ड ने 2027 बैच के लिए 170 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए असिस्टेंट कमांडेंट जीडी, टेक्निकल मैकेनिकल, टेक्निकल इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स के पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन की आखिरी तारीख 23 जुलाई 2025 रात 11:30 बजे तक है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाना होगा। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

किन-कि पदों पर कितनी भर्ती निकली है-
1. जनरल ड्यूटी (जीडी)- 140 पद

कोई अन्य
2. टेक्निकल (इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल)- 30 पद

योग्यता-
1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।

2. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई 2026 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 जुलाई 2001 से 30 जून 2005 के बीच में होनी चाहिए।

3. कमांडेंट जनरल ड्यूटी (जीडी) पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री कम से कम 60 प्रतिशत प्राप्त अंकों के साथ होनी चाहिए। साथ ही बारहवीं कक्षा में मैथ्स और फिजिक्स की पढ़ाई की होनी चाहिए।

4. टेक्निकल पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री बीई/बी.टेक होनी चाहिए। साथ ही बारहवीं कक्षा में मैथ्स और फिजिक्स की पढ़ाई की होनी चाहिए।

5. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़े।

सैलरी-
असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर उम्मीदवारों को पेय लेवल 10 के अनुसार हर महीने 56,100 रुपये मिला करेंगे।

एप्लीकेशन फीस-
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 300 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.