T20 World Cup 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल की हुई छुट्टी; ईशान-रिंकू की वापसी

0 1,097

Indian Team for T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम का ऐलान किया गया है। वर्ल्ड कप की टीम में ईशान किशन के साथ रिंकू सिंह की वापसी हुई है। वहीं उपकप्तान शुभमन गिल को बाहर कर दिया गया है। यही टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल

मैच नंबर मुकाबला स्थान तारीख
मैच 1 भारत बनाम USA मुंबई 7 फरवरी
मैच 2 भारत बनाम नामीबिया दिल्ली 12 फरवरी
मैच 3 भारत बनाम पाकिस्तान कोलंबो 15 फरवरी
मैच 4 भारत बनाम नीदरलैंड्स अहमदाबाद 18 फरवरी

टूर्नामेंट का फॉर्मेट और भाग लेने वाली टीमें
बता दें कि टी20 विश्व कप 2026 का प्रारूप पिछले वर्ष अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टूर्नामेंट जैसा रहेगा। इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें चार समूहों में बांटा जाएगा। हर समूह में पांच-पांच टीमें होंगी और प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-8 चरण में प्रवेश करेंगी। इसके बाद सुपर-8 से शीर्ष चार टीमें नॉकआउट सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

टेस्ट खेलने वाले सभी 13 देशों के अलावा कनाडा, नीदरलैंड, यूएई, नेपाल, ओमान और नामीबिया ने भी क्वालीफाई किया है। इस बार इटली की टीम पहली बार टी20 विश्व कप में डेब्यू करने जा रही है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ग्रुप

ग्रुप A ग्रुप B ग्रुप C ग्रुप D
भारत ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड साउथ अफ्रीका
पाकिस्तान श्रीलंका वेस्टइंडीज न्यूजीलैंड
नीदरलैंड्स आयरलैंड बांग्लादेश अफगानिस्तान
नामीबिया ओमान नेपाल कनाडा
यूएसए जिम्बाब्वे इटली यूएई

यूएसए जिम्बाब्वे इटली यूएई
यह भी पढ़ें- टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान…कब तक कर सकते हैं बदलाव? जानें क्या है ICC का नियम

डिफेंडिंग चैंपियन है टीम इंडिया
गौरतलब है कि भारत टी20 विश्व कप का वर्तमान चैंपियन है। टीम इंडिया ने जून 2024 में खेले गए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था। आईसीसी जल्द ही टीमों के ग्रुप और पूरे शेड्यूल की घोषणा करने वाली है, जिसका क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.