जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न, कुपोषित बच्चों के शीघ्र उपचार के निर्देश

संभव अभियान में सुधार के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम

0 76

गौतम बुद्ध नगर: जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशों के तहत मुख्य विकास अधिकारी गौतम बुद्ध नगर शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जुलाई माह की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। पोषण ट्रैकर के आंकड़ों के अनुसार, गत माह जिले में 92% बच्चों की लंबाई और वजन मापी गई, जिसमें 747 बच्चे सैम (गंभीर रूप से कुपोषित) और 3427 बच्चे मैम (मध्यम रूप से कुपोषित) पाए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सीडीपीओ और चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत बच्चों की माप सुनिश्चित की जाए और सभी चिन्हित बच्चों को ई-कवच पोर्टल पर पंजीकृत कर आवश्यक औषधि उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें जल्द कुपोषण से मुक्त किया जा सके।
“संभव अभियान” की समीक्षा के दौरान जनपद की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में निचले स्थान पर आने पर सीडीओ ने गहरा असंतोष जताया और मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को 15 दिनों के भीतर जनपद को प्रदेश के टॉप-10 जिलों में लाने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत अब तक 606 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया है। सीडीओ ने सभी पात्र महिलाओं को अभियान चलाकर योजना का लाभ दिलाने और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को योजना संबंधी प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिए।

इस बैठक में उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी तरुण कुमार, शिव प्रताप सिंह परमेश, उप निदेशक कृषि राजीव कुमार, आयुष विभाग, जिला मलेरिया विभाग, बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.