नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के लिए आईपीएल प्लेऑफ से पहले अच्छी खबर आई है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड प्लेऑफ से पहले आरसीबी की टीम से फिर जुड़ सकते हैं. वे कंधे की चोट से उबर चुके हैं. आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के मुकाबले 29 मई से खेले जाएंगे. हेजलवुड ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 18 विकेट झटके हैं. हेजलवुड चोट के कारण मैदान से दूर होने से पहले पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे थे.

34 वर्षीय जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में आखिरी मैच 27 अप्रैल को खेला था. इसके बाद वे चोट के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए थे. उनके फिट होने से पहले ही आईपीएल के मुकाबले भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के कारण रोक दिए गए. इस ब्रेक के दौरान जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. तब से हेजलवुड ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटरों के साथ ट्रेनिंग कैंप में हैं. ये क्रिकेटर 11 जून से होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारी कर रहे हैं.