IPL 2026: धोनी के नक्शेकदम पर विजय शंकर और कर्ण शर्मा, ऑक्शन में दिखेगा जबरदस्त रोमांच

0 51

IPL 2026 के ऑक्शन से पहले एक अहम और चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है। ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 359 खिलाड़ियों में विजय शंकर और कर्ण शर्मा को अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है। भारत के लिए खेल चुके दोनों खिलाड़ी 16 दिसंबर को बतौर अनकैप्ड प्लेयर ऑक्शन में किस्मत आजमाते नजर आएंगे। यह फैसला IPL की बदलती पात्रता नियमों को दर्शाता है, जिसकी शुरुआत पिछले साल एमएस धोनी के अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेंशन से हुई थी। CSK ने धोनी को तब 4 करोड़ में रिटेन किया था।

नए नियम से दिलचस्प हुआ IPL
दरअसल, IPL ने पिछले साल एक नया नियम लागू किया था, जिसके तहत कोई भी भारतीय खिलाड़ी जिसने पिछले 5 सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, वह ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर शामिल हो सकता है। इस नियम के कारण हर साल कई अनुभवी खिलाड़ियों की कैटेगरी बदल रही है।

इस लिस्ट में सबसे प्रमुख नाम कर्ण शर्मा का है, जिन्हें सेट 10 में रखा गया है। 38 साल के लेग स्पिनर कर्ण शर्मा IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। उन्होंने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2014 में खेला था। कर्ण का अंतरराष्ट्रीय करियर बेहद छोटा रहा, जिसमें उन्होंने एक टेस्ट, दो ODI और एक T20I मैच खेला। 10 साल से ज्यादा समय बीत जाने के चलते वह इस नियम के तहत पूरी तरह अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में पात्र हो गए हैं।

विजय शंकर का बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख
वहीं, ऑलराउंडर विजय शंकर को सेट 7 में शामिल किया गया है। विजय शंकर पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। उन्होंने भारत के लिए 12 ODI और 9 T20I मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2019 ODI वर्ल्ड कप में इंग्लैंड में खेला था। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में दोबारा मौका नहीं मिला, जिससे वह भी पांच साल की सीमा पार कर अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। विजय शंकर ने 30 लाख रुपये, जबकि कर्ण शर्मा ने 50 लाख रुपये का बेस प्राइस चुना है, जिससे बजट फ्रेंडली खिलाड़ियों की तलाश कर रही टीमों की दिलचस्पी बढ़ सकती है।

निखिल चौधरी बटोर रहे सुर्खियां
IPL 2026 ऑक्शन के लिए चुने गए प्लेयर्स की लिस्ट एक और दिलचस्प नाम निखिल चौधरी का है। ऑस्ट्रेलिया में फर्स्ट क्लास क्रिकेट और बिग बैश लीग खेलने के बावजूद निखिल ने खुद को भारतीय खिलाड़ी के रूप में रजिस्टर कराया है, जो IPL इतिहास में बेहद दुर्लभ मामला माना जा रहा है। दिल्ली में जन्मे 29 साल के ऑलराउंडर निखिल चौधरी इस समय ऑस्ट्रेलिया की शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन IPL ऑक्शन में वह पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के तहत घरेलू भारतीय खिलाड़ी के रूप में शामिल हुए हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.