इजरायल ने हमास पर लगाया बंधकों को भूखा रखने का आरोप, कहा- ‘आतंकी खा रहे हैं मांस, मछली और…’

0 713

Israel Hamas War: इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक आपात बैठक में बंधकों को रिहा किए जाने की मांग की है। इजरायल ने बंधकों की हालत को देखते हुए यह बैठक बुलाई थी। दरअसल, हाल में एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक बंधक एव्यातर डेविड को अपनी ही कब्र खोदते हुए दिखाया गया था। बंधक का यह वीडियो सामने आने के बाद इजरायल भड़क गया है। इस बीच गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 100 से अधिक लोगों की भुखमरी के कारण मौत हो गई है जिनमें कई बच्चे शामिल हैं। गाजा में इजरायल के हमले जारी हैं।

हमास लूट रहा है खाद्य सामग्री
इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने परिषद के कुछ अन्य सदस्यों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मीडिया पर ‘झूठ फैलाने’ का आरोप लगाया। वह परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क आए हैं। उन्होंने कहा कि सात अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजरायल में हुए हमले के बाद हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को भूखा रखा गया, जबकि ‘आतंकवादी मांस, मछली और सब्जियां खा रहे हैं।’ सार ने दावा किया कि इजरायल, गाजा में ‘भारी मात्रा में सहायता सामग्री’ पहुंचने दे रहा है, लेकिन हमास खाद्य सामग्री को लूट रहा है और उन्हें बेचकर पैसे कमा रहा है।

अमेरिका और ब्रिटेन ने क्या कहा?
इजरायल के शीर्ष राजनयिक ने यह भी आरोप लगाया कि हमास, इजरायल के साथ युद्ध जारी रखना चाहता है, ना कि युद्धविराम के लिए तैयार है। संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन की राजदूत बारबरा वुडवर्ड ने सभी बंधकों की तत्काल रिहाई का समर्थन किया। उन्होंने दुष्प्रचार के उद्देश्य से बंधकों की परेड कराने की निंदा करते हुए इसे ‘घृणित’ कृत्य बताया। कार्यवाहक अमेरिकी राजदूत डोरोथी शीया ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार किया है कि गाजा में भुखमरी है और अमेरिका नागरिकों को सहायता पहुंचाने के लिए काम कर रहा है।

संयुक्त राष्ट्र में क्या बोले फलस्तीन के राजदूत?
संयुक्त राष्ट्र में फलस्तीन के राजदूत रियाद मंसूर ने 24 वर्षीय एव्यातर डेविड के ‘‘व्यथित करने वाले वीडियो’’ पर कहा, ‘‘हम किसी के भी साथ, विशेषकर बंधक बनाए गए व्यक्तियों के खिलाफ सभी प्रकार के अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार को अस्वीकार करते हैं।’’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘इजरायल दुनिया से भुखमरी के खिलाफ खड़ा होने की मांग कर रहा है जबकि वास्तव में वह एक बड़ी आबादी को भूखा मार रहा है।’’

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.