रिटायर एयरफोर्स कर्मी की हत्या का खुलासा, सगे बेटों ने ही दी थी पिता की सुपारी

0 141

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लोनी थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई एक सेवानिवृत्त वायुसेना कर्मी की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दावा किया है कि इस सनसनीखेज वारदात को मृतक के सगे बेटों ने ही अंजाम दिलवाया था। पुलिस के अनुसार, बेटों ने संपत्ति के विवाद में अपने पिता को रास्ते से हटाने के लिए यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल समेत भाड़े के हत्यारों को सुपारी दी थी।

क्या है पूरा मामला?
घटना बीते 26 दिसंबर की है। मूल रूप से बागपत के रहने वाले 58 वर्षीय योगेश वायुसेना से सेवानिवृत्त थे। लोनी की अशोक विहार कॉलोनी में रह रहे थे। जब वह अपने घर लौट रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा
सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सिद्धार्थ गौतम ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि इस हत्याकांड की जड़ें पारिवारिक कलह और संपत्ति के लालच से जुड़ी हैं। जांच में सामने आया कि मृतक योगेश अपने बेटों से घर खाली करवाने का प्रयास कर रहे थे। इसी बात से नाराज होकर दोनों बेटों ने पिता की हत्या की साजिश रची। बेटों ने अपने पड़ोसी अरविंद (32) को पिता की हत्या के लिए सुपारी दी। अरविंद का साला नवीन, जो कौशांबी जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है, भी इस साजिश में शामिल था।

आरोपी और सिपाही ने मिलकर चलाई गोलियां
पूछताछ में आरोपी अरविंद ने कबूला कि उसने और सिपाही नवीन ने मिलकर योगेश पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने बुधवार शाम को मुख्य आरोपी अरविंद को गिरफ्तार कर लिया। उसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से .315 बोर की एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस और खोखा बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांस्टेबल नवीन और मृतक के दोनों बेटे फरार हैं। उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिशें जारी हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.